भारतीय रेलवे ने किसान आंदोलन के कारण 7 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें जम्मू तवी-अजमेर,अजमेर-जम्मू तवी, दिल्ली-श्रीगंगानगर, अजमेर-अमृतसर, अमृतसर-अजमेर स्पेशल ट्रेन शामिल है. इन्हें अलग-अलग समय के लिए फिलहाल रद्द किया गया है.
इस बीच अच्छी खबर ये है कि किसानों ने 15 दिनों के लिए रेलवे के ट्रैक को खाली कर दिया है. साथ ही किसान संगठनों ने चेतावनी भी दी है कि अगर उनके मुद्दों का हल नहीं निकाला गया तो वो दोबारा ट्रैक पर लौट आएंगे.
किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं में परिवर्तन किया जा रहा हैः- pic.twitter.com/8D29QiKsAO
— North Western Railway (@NWRailways) November 22, 2020
रेलवे ने पंजाब क्षेत्र के लिए 24 नवंबर से 17 स्पेशल ट्रेनों को पटरी पर उतारने का प्लान बनाया है. इंडियन रेलवे ने कहा, 'रेलवे को मालगाड़ियों तथा सवारी गाड़ियों का संचालन फिर से शुरू करने को लेकर पंजाब सरकार की ओर से जानकारी दी गई है. साथ ही यह भी बताया गया है कि ट्रेनों के संचालन के लिए अब पटरियां खाली हो चुकी हैं. 24 नवंबर से 17 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को बहाल करने के लिए एक अस्थायी योजना बनाई है.'
इससे पहले, केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने सोमवार से 15 दिन के लिए यात्री ट्रेनों के लिये नाकाबंदी हटाने का फैसला लिया था. हालांकि उन्होंने कहा था कि अगर सरकार उनके मुद्दों का समाधान निकालने में विफल रही तो वे दोबारा नाकाबंदी कर देंगे. बता दें कि पंजाब में 24 सितंबर से ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं जब किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ रेल रोको आंदोलन शुरू किया था.
देखें: आजतक LIVE TV
इससे पहले किसानों ने मालगाड़ियों की आवाजाही के लिए सहमति दी थी. लेकिन रेलवे ने मालगाड़ियों को फिर से चलाने से इनकार कर दिया और कहा कि वह मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों, दोनों का संचालन करेगा या किसी का भी संचालन नहीं करेगा. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ किसान नेताओं की बैठक के बाद यात्री गाड़ियों की नाकेबंदी को हटाने का फैसला किया गया.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'किसान संगठनों के साथ सार्थक बैठक हुई. यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि 23 नवंबर की रात से किसान संगठनों ने 15 दिनों के लिए रेल नाकेबंदी को समाप्त करने का फैसला किया है. मैं इस कदम का स्वागत करता हूं क्योंकि इससे हमारी अर्थव्यवस्था में सामान्य स्थिति बहाल हो सकेगी. मैं केंद्र सरकार से पंजाब के लिए रेल सेवाएं फिर से शुरू करने का आग्रह करता हूं.'
ये भी पढ़ें