scorecardresearch
 

Indian Railways: गुर्जर आंदोलन का असर, रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, कई गाड़ियों के रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के मुताबिक गुर्जर आंदोलन के कारण ट्रेन नंबर 02952 दिल्ली-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है. यह ट्रेन नई दिल्ली-कोटा-रतलाम होकर जाती थी. अब यह परिवर्तित मार्ग आगरा-झांसी-बीना-श्री हिरदाराम नगर नागदा होकर चलेगी.

Advertisement
X
Indian Raiways News Updates: कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट
Indian Raiways News Updates: कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुर्जर आंदोलन की वजह से रेल सेवा प्रभावित
  • रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट
  • हजरत निजामुद्दीन-कोटा स्पेशल ट्रेन रद्द

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन (Gurjar agitation) का सीधा असर रेलवे परिचालन पर पड़ा रहा है. गुर्जर आंदोलन की वजह पिछले 3 दिनों से रेल यातायात प्रभावित है. रेलवे ने आज यानी 4 नवंबर को भी कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया तो वहीं दो ट्रेनों को रद्द भी किया है. आंदोलनकारी गुर्जर समुदाय के लोगों के रेल की पटरियों पर डटे होने की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं.

Advertisement

पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के मुताबिक गुर्जर आंदोलन के कारण ट्रेन नंबर 02952 दिल्ली-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है. यह ट्रेन नई दिल्ली-कोटा-रतलाम होकर जाती थी. अब यह परिवर्तित मार्ग आगरा-झांसी-बीना-श्री हिरदाराम नगर नागदा होकर चलेगी.

ट्रेन नंबर 09017 बांद्राटर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कोटा होकर जाती थी. अब यह परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी होते हुए चलेगी.

Indian Railways Trains Diversion List

देखें: आजतक LIVE TV

इन ट्रेनों का भी बदला रूट 
रेलवे ने जिन ट्रेनों के रूट में बदलाव (Route Diversion) किया है उनमें त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02431), नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम स्पेशल ट्रेन (02432), अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (09026), अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम स्पेशल ट्रेन (02926), बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम स्पेशल ट्रेन (02925), गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (09038), ओखा-गुवाहाटी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन (00949), एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन (02283) शामिल हैं.

हजरत निजामुद्दीन-कोटा स्पेशल ट्रेन कैंसिल
गुर्जर आंदोलन के कारण ट्रेनों की आवाजाही काफी प्रभावित हुई है. रेलवे ने कोटा-निजामुद्दीन ट्रेन (02059) और निजामुद्दीन-कोटा ट्रेन (02060) को 4 नवंबर को भी कैंसिल रखने का फैसला किया गया है. बता दें कि 02059/02060 कोटा-हजरत निजामुद्दीन-कोटा स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर को भी रद्द थी. 

Advertisement

बता दें कि आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जर आंदोलनकारियों ने कोटा डिवीजन के डुमरिया-फतेहसिंहपुरा के बीच और बयाना-गंगापुरसिटी के बीच रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया था. जिसकी वजह से 2 नवंबर से ही ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. गुर्जर आंदोलन के कारण रेल यातायात और सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के साथ इंटरनेट सेवा भी प्रभावित हुई है.

 

Advertisement
Advertisement