scorecardresearch
 

किसान आंदोलन का असर, रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें, कई के रूट डायवर्ट

पंजाब किसान आंदोलन  (Farmers Agitation) के चलते रेलवे ने कई त्योहार स्पेशल, यात्री स्पेशल और पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया है या फिर उनके रूट में बदलाव किया गया है. बता दें कि पंजाब के किसान कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
X
Punjab Farmers Protest: किसान आंदोलन
Punjab Farmers Protest: किसान आंदोलन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन
  • किसान आंदोलन के चलते रेल सेवा प्रभावित

पंजाब में रेल सेवा और मालगाड़ियों के संचालन का रास्ता साफ हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर ट्रेन सर्विस प्रभावित है. पंजाब किसान आंदोलन  (Farmers Agitation) के चलते रेलवे ने कई त्योहार स्पेशल, यात्री स्पेशल और पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया है या फिर उनके रूट में बदलाव किया गया है. बता दें कि कृषि बिल कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हरियाणा-पंजाब के किसान दिल्ली में एंट्री करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement


जानकारी के अनुसार कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, जबकि कई गाड़ियों के मार्ग में बदलाव (Route Divert) किया गया है. ट्रेन नबर 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस आज यानी 27 नवंबर को अमृतसर से चंडीगढ़ के बीच रद्द रहेगी. जबकि स्पेशल पार्सल एक्सप्रेस नंबर 0465004674 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस आज परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-व्यास से होकर चलेगी. 

Railways Update

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती है. साथ ही तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. सिंधु बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत हुई तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले का प्रयोग किया. इसके बावजूद भी किसान पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं. केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को देखते हुए दिल्ली मेट्रो सर्विस भी आंशिक रूप से प्रभावित है. दिल्ली में कई जगह मेट्रो स्टेशन बंद किए गए हैं.

Advertisement


हाल ही में ट्रेन सेवा बहाल होने पर बनी थी सहमति
बता दें कि 21 नवंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रदर्शनकारी किसान संगठन के बीच बातचीत के बाद रेलवे ट्रैक खाली करने और रेल सेवा शुरू होने पर सहमति बनी थी. हालांकि, पंजाब के किसान संगठन ने 15 दिनों के लिए ही यात्री ट्रेन सेवा बहाल करने की सहमति दी थी. प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा था कि अगर कृषि कानून वापस लेने की मांग पर विचार नहीं किया गया तो दोबारा आंदोलन शुरू करेंगे. पंजाब में कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठन करीब दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं, जिसकी वजह से राज्य में रेल सेवाएं प्रभावित रही हैं. 


 

Advertisement
Advertisement