scorecardresearch
 

Indian Railways: बारिश के बाद इस रूट के रेलवे ट्रैक पर जलजमाव, कई ट्रेनें आज भी रद्द, देखें लिस्ट

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर भारत में बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर जलभराव की वजह से सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 

Advertisement
X
Waterlogged railway tracks (PTI)
Waterlogged railway tracks (PTI)

देश में अलग-अलग जगहों पर बारिश के बाद आम जनजीवन प्रभावित है. वहीं, दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है. उत्तर रेलवे के कुछ रेल खंडों पर बरसात का पानी रेलवे ट्रैक पर आ गया है. इसकी वजह से इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को सुरक्षित चलाने के मद्देनजर जलभराव वाले रेलवे रूट से गुजरने वाली कई गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है. वहीं, कई ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का फैसला किया है.

Advertisement

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर भारत में बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर जलभराव की वजह से सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 

 ये ट्रेनें की गई हैं कैंसिल :
 
> दिनांक 13 जुलाई 23 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस  का परिचालन रद्द रहेगा.
> दिनांक 13 जुलाई 23 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12325 कोलकाता-नागलडैम एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. 
> दिनांक 13 जुलाई 23 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
> दिनांक 16 जुलाई 23 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रगेगा. 
> दिनांक 17 जुलाई 23 को उदयपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12316 उदयपुर सिटी-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा .

Advertisement

आंशिक प्रारंभ कर चलायी गईं ये ट्रेनें: 

> दिनांक 12 जुलाई 23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर के बजाए लखनऊ से किया गया.
> दिनांक 12 जुलाई 23 को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ देहरादून के बजाए मुरादाबाद से किया गया.
> दिनांक 12 जुलाई 23 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ जम्मूतवी के बजाए सहारनपुर से किया गया.

इसके साथ ही पुरानी दिल्ली यमुना ब्रिज के पास वाटर लेवल के काफी ऊंचाई तक पहुंच जाने के कारण दिनांक 12 जुलाई 23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सब्जीमंडी-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते किया गया.

 

Advertisement
Advertisement