Indian Railways, Special Trains: भारतीय रेलवे में हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. वहीं, त्योहारों के समय रेल में भीड़ और भी बढ़ जाती है. ऐसे में यात्रियों को परेशानी न हो और वो सुविधा से अपने घर पहुंच सकें, इसके लिए रेलवे त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इसी कड़ी में रेलवे ने दिवाली और छठ के अवसर पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.
बिहार में छठ को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. अपने घरों से दूर रह रहे लोग इस दौरान अपने घर जाते हैं. इसी को देखते हुए भारतीय रेल ने विभिन्न रूट्स से होते हुए दरभंगा के लिए 16 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों के साथ ही कोलकाता, जयनगर, लोकमान्य तिलक और धनबाद से खुलकर दरभंगा पहुंचेंगी.
दिल्ली से दरभंगा तक चलेंगी ये ट्रेनें
नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशलः ट्रेन नंबर 04012/04011 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से दरभंगा के लिए चलाई जाएगी. वहीं, दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन वापसी में 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से नई दिल्ली पहुंचेगी.
दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल: ट्रेन नंबर 04060/04059 20 और 26 अक्टूबर को दिल्ली से प्रस्थान कर अगले दिन दरभंगा पहुंचेगी. वहीं, दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 21 और 27 अक्टूबर को दरभंगा से अगले दिन दिल्ली पहुंचेगी. ये ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और वाराणसी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल: ट्रेन नंबर 04032/04031 27 अक्टूबर को दिल्ली से प्रस्थान कर अगले दिन दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04031 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को दरभंगा से प्रस्थान कर अगले दिन दिल्ली पहुंचेगी. ये ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा पूजा स्पेशल: ट्रेन नंबर-05527/05528 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर गुरूवार और रविवार को दरभंगा से खुलकर अगले दिन आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 05528 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार से खुलकर अगले दिन दरभंगा पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन जयनगर, बैरगनिया, रक्सौल और नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
कोलकाता, जयनगर, LTT और धनबाद से भी ट्रेनें
रक्सौल-कोलकाता-रक्सौल पूजा स्पेशल: 24 अक्टूबर से 09 नवंबर तक हर सोमवार और बुधवार को गाड़ी संख्या 05508 रक्सौल से खुलकर अगले दिन कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05507 कोलकाता-रक्सौल पूजा स्पेशल 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक मंगलवार और गुरूवार को कोलकाता से खुलकर रक्सौल पहुंचेगी.
आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशलः 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक गाड़ी संख्या 01668/01667 हर मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार से खुलकर अगले दिन जयनगर पहुंचेगी. वहीं 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर बुधवार और शनिवार को जयनगर से खुलकर अगले दिन आनंद विहार पहुंचेगी.
जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 05529/05530 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक हर मंगलवार को जयनगर से अगले दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं 28 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.15 बजे खुलकर अगले दिन जयनगर पहुंचेगी.
धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 03317/03318 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार को धनबाद से खुलकर अगले दिन सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03318 सीतामढ़ी-धनबाद पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार को सीतामढ़ी से खुलकर अगले दिन धनबाद पहुंचेगी.