क्या आपने कभी सोचा कि आपकों ट्रेन में फ्लाइट जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी. लेकिन, जल्द ही आप ऐसी सर्विस का लाभ लेने वाले हैं. भारतीय रेलवे ने अपने नए इकोनॉमी एसी-3 टियर कोच का 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रायल पूरा कर लिया है. पिछले महीने ही रेलवे ने लक्जरी ट्रेन के टिकटों के लिए ग्राहकों से कम किराए का वादा किया था. सोमवार को भारतीय रेलवे ने कोटा-सवाई माधोपुर सेक्शन पर ट्रेन के ट्रायल का एक वीडियो साझा किया था. नियमित 3 एसी कोचों की तुलना में इसका किराया कम रहेगा.
रेलवे ने ट्वीट करते हुए कहा कि आधुनिक सुविधाओं के साथ नए एसी 3-टियर कोच बनाए गए हैं. इन कोचों को नए तरीके से डिजाइन किया गया है, जिनकी बर्थ क्षमता 83 है. पुराने एसी 3-टियर कोच में 72 बर्थ हैं, वहीं नए कोच में 83 बर्थ हैं.
Oscillation Trial :
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 28, 2021
New AC 3-Tier coaches with modern facilities have been built.
These coaches have been designed in an innovative way having capacity of 83 berths.
Trial was conducted at 180 kmph in Kota - Sawai Madhopur section in loaded condition. pic.twitter.com/SVWGjLeJj7
रिपोर्टों के अनुसार,130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर कोच को इन इकोनॉमी एसी कोच में बदलने की संभावना है. गैर-एसी स्लीपर कोच 130kmph की गति प्राप्त नहीं कर सकते हैं और इसलिए रेलवे के अनुसार, एक्सप्रेस ट्रेनों में सभी एसी कोचों की आवश्यकता है.
क्या हैं सुविधाएं
इकोनॉमी एसी 3-टियर कोच में आपको रीडिंग के लिए व्यक्तिगत लाइट, एसी वेंट्स, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्नैक टेबल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इन सबके अलावा और बेहतर स्वच्छता के लिए फुट-संचालित नल, कोच में विशेष जरूरत वाले लोगों के लिए शौचालय भी हैं. इस कोच के टिकटों का किराया स्लीपर क्लास के कोचों से अधिक होने की उम्मीद है, लेकिन नियमित 3 एसी कोचों की तुलना में कम रहेगा.