scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे ने यूपी-बिहार समेत अन्‍य राज्‍यों के लिए बढ़ाईं स्‍पेशल ट्रेनें, टिकट बुकिंग शुरू

Indian Railway Special Train: रेलवे ने कहा कि केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्‍पेशल ट्रेन में यात्रा की अनुमति दी जाएगी. यात्रा के दौरान, बोर्ड‍िंग और डेस्टिनेशन पर पहुंचने के दौरान हर समय कोरोना संबंधी दिशा-निर्देश जैसे सोशल डिस्‍टेंसिंग, मास्‍क आदि का पालन अनिवार्य होगा. 

Advertisement
X
western Railway Special Trains Latest News Updates:-
western Railway Special Trains Latest News Updates:-
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केवल कंफर्म टिकट वाले यात्री ही यात्रा कर सकेंगे
  • यात्रा के लिए Covid19 प्रोकाल का पालन अनिवार्य

Western Railways Special Train: देश में जारी कोरोना संक्रमण के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) के वेस्‍टर्न रेलवे डिवीज़न ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्‍पेशन ट्रेनों के ट्रिप बढ़ाने का फैसला किया है. रेलवे ने कहा कि अधिक संख्‍या में यात्रियों को सुविधा देने और गाड़‍ियों में भीड़ कम करने के लिए स्‍पेशल ट्रेनों (Special Trains) के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक ये गाड़‍ियां यूपी, बिहार और महाराष्‍ट्र के बीच चलने वाली हैं. इनमें से कुछ ट्रेनों में यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग आज यानी 9 मई से शुरू हो गई है, जबकि कुछ गाड़ियों के लिए 10 मई से टिकट बुक कर सकेंगे. यात्री निर्धारित PRS काउंटर या IRCTC की वेबसाइट से 10, 11 और 12 मई को इन स्‍पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग कर सकते हैं.

रेलवे ने कहा कि केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्‍पेशल ट्रेन में यात्रा की अनुमति दी जाएगी. यात्रा के दौरान, बोर्ड‍िंग और डेस्टिनेशन पर पहुंचने के दौरान हर समय कोरोना संबंधी दिशानिर्देश जैसे सोशल डिस्‍टेंसिंग, मास्‍क आदि का पालन अनिवार्य होगा. 

इसके अलावा मुंबई - मंडुआडीह- दादर सुपरफास्‍ट ट्रेनों के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं. मुंबई सेंट्रल- गोरखपुर, बांद्रा- गाज़ीपुर- वलसाढ़ तथा सूरत- भागलपुर- रतलाम के बीच भी स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 09, 11 और 12 मई को होंगी. यात्रा के लिए Covid19 प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement