scorecardresearch
 

Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे की इन 10 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, जानें वजह

East Central Railway: पूर्व मध्य रेलवे ने कुछ रूट्स पर ट्रेनों के संचालन में फेरबदल की है. दरअसल, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के धनबाद रेलमंडल अंतर्गत कुसुण्डा स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 10 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा. 

Advertisement
X
पूर्व मध्य रेलवे की इन 10 ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट (file photo)
पूर्व मध्य रेलवे की इन 10 ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट (file photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व मध्य रेलवे ने 10 ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट
  • 10 से 16 मार्च तक के लिए किए गए रूट डायवर्ट

पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने कुछ रूट्स पर ट्रेनों के संचालन में फेर बदल की है. दरअसल, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के धनबाद रेलमंडल अंतर्गत कुसुण्डा स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 10 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि दिनांक 09 मार्च से 12 मार्च तक प्री-एनआई और 13 मार्च से 15 मार्च तक एनआई कार्य किया जाना है. इस वजह से यहां से गुजरने वाली 10 ट्रेनों का परिचालन बदले हुए मार्ग से किया जाएगा.

Advertisement

इस ट्रेनों के मार्ग को किया गया परिवर्तित
1. 10 मार्च से लेकर 16 मार्च 2021 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 01448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुण्डा/कतरासगढ़-चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते से होगा. 

2.  रविवार को छोड़कर 10 मार्च से 16 मार्च तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02019 हावड़ा-रांची शताब्दी स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग धनबाद- कतरासगढ़/कुसुण्डा-चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते से किया जाएगा.

3. रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02020 रांची-हावड़ा शताब्दी स्पेशल का परिचालन 10 मार्च से 16 मार्च 2021 तक (रविवार को छोड़कर) निर्धारित मार्ग चन्द्रपुरा-कतरासगढ/कुसुण्डा -धनबाद के बजाए परिवर्तित मार्ग चन्द्रपुरा-गोमो-धनबाद के रास्ते से होगा.

4. वहीं, 8 मार्च से 14 मार्च तक एल्लेपी (आलप्पुष़ा) से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03352 एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग चन्द्रपुरा-कतरासगढ़/कुसुण्डा-धनबाद के बजाए परिवर्तित मार्ग चन्द्रपुरा-गोमो-धनबाद के रास्ते किया जाएगा.

Advertisement

5.   धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03351 10 मार्च से 16 मार्च 2021 तक धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुण्डा/कतरासगढ़-चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते से होगा.

6.  11 मार्च को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09607 कोलकाता- मदार जं. एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुण्डा/कतरासगढ़ -चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते किया जाएगा.

7. 8 मार्च से मदार जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09608 मदार जं.- कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग चन्द्रपुरा-कतरासगढ़/कुसुण्डा -धनबाद के बजाए परिवर्तित मार्ग चन्द्रपुरा-गोमो-धनबाद के रास्ते किया जाएगा.

8. 12 से 16 मार्च तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुण्डा/कतरासगढ़-चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते किया जाएगा.

9.  रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 07006 14 मार्च से रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुण्डा/कतरासगढ़ -चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते से होगा.

10. 13 मार्च को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुण्डा/कतरासगढ़-चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement