Indian Railways Cancel Trains: देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. कई जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय रेलवे (Indian Railways) को भी भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ रही हैं. पश्चिमी रेलवे ने भी विभिन्न रूट्स पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
पश्चिम मध्य रेलवे के पराखेड़ा-मोहना सेक्शन के बीच पटरी टूटने के कारण कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है. अब ये ट्रेनें मक्सी-गुना-बीना-झांसी के डायवर्ट रूट पर चलाई जाएगी.
इन ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट
ट्रेन संख्या 04309 उज्जैन - देहरादून 04/08
ट्रेन संख्या 09307 इंदौर-चडीगढ़ स्पेशल 05/08
ट्रेन संख्या 01104 बांद्रा (टी) - झांसी स्पेशल 04/08
Due to wash out of tracks between Parakheda - Mohana section of WCR, following trains will run on diverted route Maksi - Guna - Bina- Jhansi
— Western Railway (@WesternRly) August 3, 2021
Train no 04309 Ujjain - Dehradun of 04/08
Train no 09307 Indore - Chadigarh Spl of 05/08
Train no 01104 Bandra (T) - Jhansi Spl of 04/08
बता दें कि भारी बारिश के कारण कई रेलवे ट्रेकों पर पानी भर गया है जिस कारण पश्चिमी रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है. यहां देखें लिस्ट
ट्रेन संख्या 04310 देहरादून - उज्जैन स्पेशल 04/08 रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 01125 रतलाम-ग्वालियर स्पेशल 04/08 और 05/08 रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 02126 भिंड-रतलाम स्पेशल 04/08 को कैंसिल कर दिया गया है
बता दें कि बारिश से लगातार मौसम सुहावना बना हुआ है. लेकिन कई जगहों पर बारिश कहर बरपा रही है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान पश्चिम बंगाल समेत उत्तर भारत के कई राज्य बाढ़ और बारिश की मार झेल रहे हैं.