Maha Kumbh 2025: कुम्भ मेला हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु कुम्भ पर्व स्थल प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में एकत्र होते हैं और नदी में स्नान करते हैं. इनमें से प्रत्येक स्थान पर प्रति 12वें वर्ष और प्रयाग में दो कुम्भ पर्वों के बीच छह वर्ष के अन्तराल में अर्धकुम्भ भी होता है. इस बार महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 13 जनवरी 2025 को होगी.
वहीं, महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025 को अंतिम स्नान के साथ कुंभ पर्व का समापन होगा. इस दौरान यात्रियों की काफी ज्यादा भीड़ होती है. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसका साथ ही कई ट्रेनों के समय और रूट में भी बदलाव किया गया है. अगर आप महाकुंभ में जाना चाहते हैं तो तो असुविधा से बचने के लिए आपको ट्रेनों की लिस्ट और शेड्यूल सही से चेक कर लेना चाहिए, नहीं तो काफी परेशानी हो सकती है.
कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट
2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ को लेकर रेलवे में तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक तरफ जहां प्रयागराज जंक्शन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ प्रयागराज जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया जा रहा है. इसी क्रम में महा कुंभ-2025 के दौरान प्रयागराज के बजाए चार जोड़ी ट्रेनों को प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलाने का फैसला किया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि महा कुंभ 2025 के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली निम्नलिखित 04 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिर्वतन किया जा रहा है. महाकुंभ के दौरान ये ट्रेनें डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-मानिकपुर के बजाए डीडीयू-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएंगी.
यहा देखें ट्रेनों की लिस्ट:
> दिनांक 11.01.2025 से 25.02.2025 तक उधना से खुलने वाली गाड़ी सं. 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 04.00/04.05 बजे रूकते हुए आगे के लिए जाएगी.
> दिनांक 12.01.2025 से 26.02.2025 तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 00.40/00.45 बजे रूकते हुए आगे के लिए जाएगी.
> दिनांक 11.01.2025 से 22.02.2025 तक एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं. 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 21.45/21.50 बजे रूकते हुए.
> दिनांक 14.01.2025 से 25.02.2025 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 00.45/00.50 बजे रूकते हुए आगे के लिए जाएगी.
> दिनांक 12.01.2025 से 23.02.2025 तक अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 20.00/20.05 बजे रूकते हुए आगे के लिए जाएगी.
> दिनांक 14.01.2025 से 25.02.2025 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 18.55/19.00 बजे रूकते हुए आगे के लिए जाएगी.
> दिनांक 09.01.2025 से 27.02.2025 तक सिकंदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 10.22/10.27 बजे रूकते हुए आगे के लिए जाएगी.
> दिनांक 10.01.2025 से 28.02.2025 तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 20.15/20.20 बजे रूकते हुए आगे के लिए जाएगी.