scorecardresearch
 

Indian Railways: यात्रियों को सामान उठाने की नहीं होगी टेंशन! रेलवे ने शुरू की ये सर्विस

रेलवे ऐसी सुविधा देने की तैयारी कर रहा है जिससे आपका सामान घर (Luggage) से ट्रेन की बर्थ तक पहुंचेगा. रेलवे की इस सुविधा का नाम एंड टू एंड लैगेज सर्विस (End to End Luggage/Parcel service) है.

Advertisement
X
Indian Railways Latest News Update
Indian Railways Latest News Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई ये सेवा
  • लैगेज के साइज व वजन से लगेगा सर्विस चार्ज

कोरोना महामारी के समय में हाईटेक होते जा रहे भारतीय रेलवे (Indian Railway)ने यात्रियों की सुविधा के लिए अब तक कई अहम कदम उठाए हैं. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे अब सामान के बोझ उठाने की दिक्कत से निजात दिलाने की तैयारी कर रहा है. 

Advertisement


दरअसल, रेलवे ऐसी सुविधा देने की तैयारी कर रहा है जिससे आपका सामान घर (Luggage) से ट्रेन की बर्थ तक पहुंचेगा. रेलवे की इस सुविधा का नाम एंड टू एंड लैगेज सर्विस (End to End Luggage/Parcel service) है.


देखें: आजतक LIVE TV 

पश्चिम रेलवे (Western Railways) के मुताबिक अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले इस सर्विस की शुरुआत की गई है.  रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक NINFRIS के तहत ये सुविधा शुरू की गई है. उम्मीद की जा सकती है कि आगामी दिनों में भारतीय रेलवे के सभी स्टेशनों पर ये सर्विस दी जाए.


इस सर्विस से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को घर से सामान ले जाने या स्टेशन से सामान घर तक पहुंचाने की टेंशन से छुटकारा मिलेगा. बता दें कि यात्रियों को Bookbaggage.com के माध्यम से सामान की बुकिंग करनी होगी. लैगेज के साइज और वजन से संबंधित जानकारी देनी होगी. जिसके अनुसार सर्विस चार्ज लगेगा.

Advertisement


गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच यात्रियों की सुरक्षा के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने कई पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिसमें रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग मशीन (Automated Ticket Checking), मेडिकल असिस्टेंट रोबोट समेत कई सुविधाएं शामिल हैं. 


 

Advertisement
Advertisement