scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे ने मुंबई से बिहार के बीच चलने वाली 10 ट्रेनों के समय को बढ़ाया, देखें लिस्ट

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने मुंबई से चलने वाली 5 जोड़ी यानी 10 ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ा दी है. इन ट्रेनों में पुणे-दानापुर, पुणे-दरभंगा, पुणे-भागलपुर, सीएसटी-दानापुर और सीएसटी-दरभंगा स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में की वृद्धि
  • दानापुर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस आने वाली ट्रेनें भी शामिल

महाराष्ट्र सरकार ने अन्य राज्यों से महाराष्ट्र में आने वाले रेल यात्रियों और अन्य लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मुंबई से बिहार की तरफ जाने वाली 10 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि को बढ़ा दिया है. इन स्पेशल ट्रेनों में दानापुर से डीडीयू जंक्शन होते हुए छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को आने-जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं.

Advertisement

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अभी जारी है. ऐसे में रेलयात्रा करने वालों की तादात में भी भारी गिरावट आई है. जिसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल हाजीपुर द्वारा अपने जोन में चलाई जाने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों (डेमू और मेमू) के परिचालन को बंद भी कर दिया है. लेकिन बिहार और यूपी से महाराष्ट्र के बड़े शहरों में लोगों का आवागमन अभी भी जारी है. लिहाजा भारतीय रेलवे ने मुंबई से चलने वाली 5 जोड़ी यानी 10 ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ा दी है. 

इन ट्रेनों में पुणे-दानापुर, पुणे-दरभंगा, पुणे-भागलपुर, सीएसटी-दानापुर और सीएसटी-दरभंगा स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी ट्रेनों के परिचालन की अवधि समाप्त होने वाली थी लेकिन रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने इन सभी ट्रेनों के परिचालन की अवधि एक बार फिर बढ़ा दी है.

Advertisement

इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के सीपीआरओ राजेश कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पुणे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर, दरभंगा,भागलपुर के मध्य चलाई जा रही 10 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है. सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित श्रेणी वाली हैं और इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. साथ ही साथ यह भी जानकारी दी कि इन स्पेशल ट्रेनों का समय एवं ठहराव पहले की तरह ही रहेगा.

ये है ट्रेनों की लिस्ट...
1- 01331 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 21, 24, 28 एवं 31 मई, 2021 को पुणे से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.
2- 01332 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 22, 25, 29 मई एवं 01 जून, 2021 को दानापुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
3- 01333 पुणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 27.05.2021 को पुणे से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.
4- 01334 दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन 29.05.2021 को दरभंगा से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
5- 01335 पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 23 एवं 30 मई, 2021 को अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम, गया के रास्ते पुणे से भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी.
6- 01336 भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 25.05.2021 एवं 01.06.2021 को अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए पूर्व मध्य रेल के गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते भागलपुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
7- 01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन 27.05.2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.
8- 01362 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 28.05.2021 को दानापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.
9- 01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 25.05.2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.
10- 01364 दरभंगा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 27.05.2021 को   दरभंगा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement