scorecardresearch
 

ट्रेन में सोने पर यात्रियों से 10% अधिक किराया वसूलेगा रेलवे? जानें दावे का सच

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने सिस्टम में कुछ बदलाव की तैयारी कर रहा है. जिसमें सफर के दौरान सोने वाले यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूलने की भी बात कही जा रही है.

Advertisement
X
Indian Railways Train Fare Hike News Latest Updates
Indian Railways Train Fare Hike News Latest Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रेन का सोने पर नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज
  • वायरल खबर में बेडरोल का किराया बढ़ाने का जिक्र

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए किराए को लेकर महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने सिस्टम में कुछ बदलाव की तैयारी कर रहा है. जिसमें सफर के दौरान सोने वाले यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूलने की भी बात कही जा रही है.

Advertisement

वायरल रिपोर्ट के अनुसार जो यात्री ट्रेन में नींद लेकर सफर करना चाहते हैं तो रेलवे उनसे 10 फीसदी अधिक किराया वसूल सकता है. हालांकि, रेलवे ने इस प्रकार किराया बढ़ाने की कोई योजना नहीं बनाई है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने इसका फैक्ट चैक करते हुए इस दावे की सच्चाई बताई है.

पीआईबी ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जो यात्री ट्रेन में नींद लेकर सफर करना चाहें, रेलवे उनसे 10% अधिक किराया वसूल सकता है. यह दावा भ्रामक है. यह रेलवे बोर्ड को दिया गया केवल एक सुझाव था. रेल मंत्रालय ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.


बेडरोल का किराया बढ़ने की भी चर्चा
जिस खबर को लेकर पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है उसमें बेडरोल का किराया बढ़ाने का भी जिक्र किया गया है. बेडरोल का किराया 60 रुपये किया जा सकता है, जिससे रेलवे को करोड़ों रुपये की अतिरिक्त आय होगी. बता दें कि फिलहाल यात्रियों से बेडरोल का किराया अधिकतम 25 रुपये ही लिया जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement