ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए किराए को लेकर महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने सिस्टम में कुछ बदलाव की तैयारी कर रहा है. जिसमें सफर के दौरान सोने वाले यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूलने की भी बात कही जा रही है.
वायरल रिपोर्ट के अनुसार जो यात्री ट्रेन में नींद लेकर सफर करना चाहते हैं तो रेलवे उनसे 10 फीसदी अधिक किराया वसूल सकता है. हालांकि, रेलवे ने इस प्रकार किराया बढ़ाने की कोई योजना नहीं बनाई है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने इसका फैक्ट चैक करते हुए इस दावे की सच्चाई बताई है.
पीआईबी ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जो यात्री ट्रेन में नींद लेकर सफर करना चाहें, रेलवे उनसे 10% अधिक किराया वसूल सकता है. यह दावा भ्रामक है. यह रेलवे बोर्ड को दिया गया केवल एक सुझाव था. रेल मंत्रालय ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जो यात्री ट्रेन में नींद लेकर सफर करना चाहें, रेलवे उनसे 10% अधिक किराया वसूल सकता है।#PIBFactCheck: यह दावा #भ्रामक है। यह केवल #Railwayboard को दिया गया एक सुझाव था। @RailMinIndia ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/M4UFasUo6V
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 13, 2021
बेडरोल का किराया बढ़ने की भी चर्चा
जिस खबर को लेकर पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है उसमें बेडरोल का किराया बढ़ाने का भी जिक्र किया गया है. बेडरोल का किराया 60 रुपये किया जा सकता है, जिससे रेलवे को करोड़ों रुपये की अतिरिक्त आय होगी. बता दें कि फिलहाल यात्रियों से बेडरोल का किराया अधिकतम 25 रुपये ही लिया जा रहा है.