scorecardresearch
 

Indian Railways: त्योहारों से पहले रेलवे ने दी खुशखबरी, इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हावड़ा, सियालदह और मालदा टाउन से स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इसमें सियालदह-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, हावड़ा-गुवाहाटी सुपरफास्ट स्पेशल, मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल (वाया सुल्तानपुर) ट्रेन शामिल है.

Advertisement
X
Indian Railways Special Trains (फाइल फोटो)
Indian Railways Special Trains (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हावड़ा, सियालदह और मालदा टाउन से स्पेशल ट्रेनें
  • 12 अक्टूबर से चलेगी सियालदह राजधानी एक्सप्रेस

इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने अक्टूबर महीने में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए हावड़ा, सियालदह और मालदा टाउन से स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इसमें बिहार के लिए हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. इसके अलावा सियालदह-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, हावड़ा-गुवाहाटी सुपरफास्ट स्पेशल, मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल (वाया सुल्तानपुर) और मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल (वाया फैजाबाद) ट्रेन चलेगी. 

Advertisement


प्रतिदिन चलेगी सियालदह-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन

बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गापूजा के मद्देनजर यात्रियों को भीड़ से राहत दिलाने के लिए पूर्व रेलवे (Eastern Railways) सियालदह-नई दिल्ली सुपरफास्ट वातानुकूलित स्पेशल एक्सप्रेस (02313/02314) का संचालन प्रतिदिन करने जा रहा है. यह ट्रेन सियालदह से 12 अक्टूबर और नई दिल्ली से 13 अक्टूबर से संचालित होगी. सियालदह-नई दिल्ली सुपरफास्ट वातानुकूलित स्पेशल एक्सप्रेस सियालदह से 16.50 बजे खुलेगी तथा नई दिल्ली स्टेशन अगले दिन 10.35 बजे पहुंचेगी. 

वहीं, नई दिल्ली से यह ट्रेन शाम चार बजकर 25 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर सियालदह पहुंचेगी. यह नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर होते हुए सियालदह पहुंचेगी.

Indian Railways Festive Special Trains

हावड़ा-नई दिल्ली AC स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव
इसके अलावा 12 अक्टूबर से हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का आसनसोल और धनबाद में समय बदल जाएगा. आसनसोल में शाम 7:11 के बजाय सात बजे और धनबाद में रात 8:10 के बजाय 10 मिनट पहले यानी 8 बजे ही पहुंच जाएगी. जबकि डाउन में आनेवाली राजधानी अपने पुराने टाइम टेबल के अनुसार ही चलेगी.  

Advertisement

इन रूट्स पर बढ़ाए गए ट्रेनों के फेरे
भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए पूर्वा एक्सप्रेस के फेरों में बढ़ोतरी की है. ये ट्रेनें दिल्ली से हावड़ा के बीच चलती हैं. जो पटना और धनबाद होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं. 7 अक्टूबर से हावड़ा जंक्शन से धनबाद होते हुए नई दिल्ली आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02381) बुधवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी. जबकि 8 अक्टूबर से नई दिल्ली से पटना होते हुए हावड़ा जंक्शन जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02304) बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी.

इसके अलावा North Western Railway भी 10 अक्टूबर से जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा का संचालन करेगा.


त्योहार के सीजन में पहले भी बढ़ते थे ट्रेनों के फेरे
कोरोना काल से पहले भी भारतीय रेलवे त्योहारों के सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलाता रहा है. खासकर दुर्गापूजा, दिवाली और छठ के दौरान रेलवे विशेष ट्रेनें चलाता है. अगर आपको भी इन ट्रेनों में यात्रा करनी हो तो लिस्ट के हिसाब से अपनी यात्रा का दिन तय कर सकते हैं. रेलवे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement