Indian Railways: त्योहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे एक तरफ जहां ट्रेनों के फेरे बढ़ता है, तो वहीं कई रूट्स पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती हैं. इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर और सियालदह के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन से उत्तर प्रदेश बिहार और बंगाल के लोगों को काफी सहूलियत होगी.
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आगामी त्योहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन 02, 09, 16, 23 और 30 अक्टूबर, 2022 दिन रविवार को सियालदह से तथा गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 03, 10, 17, 24 और 31 अक्टूबर, 2022 दिन सोमवार को गोरखपुर से 05 फेरों में चलाई जाएगी.
यहां चेक करें स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल
गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 02, 09, 16, 23 और 30 अक्टूबर, 2022 दिन रविवार को सियालदह से 23.05 बजे प्रस्थान करेगी. सियालदह से खुलने के बाद नैहाटी, बण्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सीवान तथा भटनी से होकर 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 03, 10, 17, 24 और 31 अक्टूबर, 2022 दिन सोमवार को गोरखपुर से 18.55 बजे प्रस्थान कर भटनी, सीवान, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, बण्डेल, नैहाटी से छूटकर 13.30 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 12 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.