scorecardresearch
 

Indian Railway: दिल्ली-पटना के बीच चली देश की पहली नई 3 एसी इकोनॉमी कोच वाली स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम शेड्यूल

Special Train Gati Shakti Express: आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने गाड़ी संख्या 01684/01683 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Gati Shakti Express) चलाई है, जिसमें 20 नई 3 एसी इकोनॉमी कोच शामिल हैं.

Advertisement
X
IRCTC, 3 AC Economy Coach Train
IRCTC, 3 AC Economy Coach Train
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गति शक्ति एक्सप्रेस में हैं 3 एसी इकोनॉमी कोच
  • ये ट्रेन दोनों गंतव्यों की ओर 5 चक्कर लगाएगी

Gati Shakti Express: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आनंद विहार से पटना के बीच यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस रूट पर पहली बार 3 एसी इकोनॉमी कोच वाली गति शक्ति एक्सप्रेस चलाई है. 

Advertisement

पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने गाड़ी संख्या 01684/01683 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Gati Shakti Express) चलाई है, जिसमें 20 नई 3 एसी इकोनॉमी कोच शामिल हैं.

देखें ट्रेन का रूट और टाइम शेड्यूल
> गाड़ी संख्या 01684 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन पटना जंक्शन अपराह्न 03.45 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन 29 और 31 अक्टूबर, 02, 05 और 07 नवंबर को अपने निर्धारित समय पर खुलेगी.

वापसी में ट्रेन संख्या 01683 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पटना जंक्शन से 30 अक्टूबर, 01, 03, 06, और 08 नवंबर को शाम 05.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. और दानापुर स्टेशन होते हुए जाएगी.

Advertisement

यात्रियों के लिए ये सुविधाएं

यह रेलगाड़ी 07 नवंबर तक कुल पांच फेरे लगाएगी. ट्रेन के डिजाइन और अंदाज में सीट नंबर में सुधार किया गया है. इस ट्रेन के हर कोच में 83 बर्थ हैं, जो मौजूदा तृतीय श्रेणी वातानुकूलित थर्ड एसी कोच की तुलना में 11 अधिक हैं. रेलवे के मुताबिक नए डिज़ाइन किए गए कोच में मध्य और ऊपरी बर्थ के लिए आरामदायक सीढ़ी के साथ सभी यात्रियों के लिए वातानुकूलित 'वेंट', पढ़ने के लिये लाइट और यूएसबी चार्जिंग सॉकेट हैं. साथ ही फोल्डेबल टेबल और पानी की बोतल आदि रखने की सुविधा भी दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement