Indian Railways: बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) के कारण लोग परेशान है. बाढ़ के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही रेलवे परिचालन भी प्रभावित हो रहा है. समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखंड पर संगौली-मझौलिया स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या 248 के पास बाढ़ का पानी आ गया है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर इस रेलखंड से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है.
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें
1. 08.07.2021 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा.
2. बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग पनियहवा-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा.
3. गाड़ी संख्या आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 05274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल का परिचालन नरकटियागंज-सगौली-रक्सौल के बदले परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते किया जाएगा.
4. अमृतसर से चलने वाली ट्रेन 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा.
5. ट्रेन संख्या गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05052 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा.
6. ट्रेन नंबर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग नर कटियागंज- बेतिया-सुगौली- रक्सौल के बदले परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते किया जाएगा.
7. आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 02558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर का परिचालन नियमित मार्ग पनियहवा-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा.
8. रक्सौल से खुलने वाली 05273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग रक्सौल-सगौली-बेतिया-नरकटियागंज के बदले परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते किया जाएगा.
9. बरौनी से खुलने वाली 09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते किया जाएगा.
10. गुवाहाटी से खुलने वाली 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते किया जाएगा.
11. दरभंगा से चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते किया जाएगा.
ट्रेनों का निरस्तीकरण
1. नरकटियागंज से गाड़ी संख्या 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा
2. नरकटियागंज से चलने वाली ट्रेन संख्या 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा
3. नरकटियागंज से चलने वाली ट्रेन संख्या 05215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा
4. नरकटियागंज से गाड़ी संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल का परिचालन रद्द किया गया.
ट्रेन का आंशिक प्रारंभ
पाटलिपुत्र से चलने वाली ट्रेन संख्या 05201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा.