scorecardresearch
 

Railway News: बिहार के यात्रियों के लिए तोहफा, इस स्टेशन पर रुकेंगी दो एक्सप्रेस ट्रेनें, जानें रूट

भारतीय रेलवे  ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 26 मई से गाड़ी संख्या 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस और 19305/19306 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस का सोनपुर स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का फैसला किया है. 

Advertisement
X
Indian railway news
Indian railway news

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. समय-समय पर सुविधाओं को लगातार अपग्रेड किया जाता रहता है. स्टेशन्स और प्लेटफॉर्म हाईटेक किए जा रहे हैं. रेल लाइनों का आधुनिकरण किया जा रहा है. हाई स्पीड ट्रेनें लाई जा रही हैं. ट्रेन के कोच में अत्याधुनिक बदलाव किए जा रहे हैं. इन सबके बीच गर्मी की छुट्टियों के चलते लगातार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बढ़ोतरी भी की जा रही है. वहीं ट्रेनों के स्टॉपेज को भी बढ़ाया जा रहा है. 

Advertisement

इन दो ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव का किया गया फैसला

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 26 मई से गाड़ी संख्या 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 19305/19306 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस का सोनपुर स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का फैसला किया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक इस ट्रेन का सोनपुर स्टेशन पर परिचालनिक ठहराव था. हालांकि, अब 26 मई से इसका वाणिज्यिक ठहराव भी शुरू हो जाएगा.

देखें इन ट्रेनों की टाइमिंग

>गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस दिनांक 26 मई से 17.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी तथा यहां से 17.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस दिनांक 26 मई से  05.05 बजे सोनपुर पहुंचेगी तथा यहां से 05.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Advertisement


>गाड़ी संख्या 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 26 मई से 16.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी तथा यहां से 16.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 21.55 बजे सोनपुर पहुंचेगी तथा यहां से 22.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

 

Advertisement
Advertisement