चलती हुई ट्रेनों के बेपटरी होने की खबरें आती रही हैं, लेकिन ट्रैक पर खड़ी ट्रेनों को यूं ही पलट जाते हुए शायद आपने नहीं देखा होगा. गुरुग्राम में ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी के साथ कुछ ऐसी ही घटना हुई है. सोमवार यानी 23 जनवरी की रात के करीब 1 बजकर 48 मिनट पर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर शाताब्दी के निकलने के दौरान कंपन के चलते मालगाड़ी का डिब्बा पलट गया.
मारुति के यार्ड से गाड़ियां लोड कर रही थी मालगाड़ी
दरअसल मारुति की वेगन कार गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास बने मारुति के यार्ड से गाड़ियां लोड कर रही थी. गार्ड ने वेगन कार को लूप ट्रैक पर खड़ा किया हुआ था. ट्रेन आगे न बढ़ पाए इसके लिए ट्रेन के टायर के नीचे पत्थर भी लगाए गए थे. इसी दौरान साथ वाले ट्रैक से शताब्दी एक्सप्रेस निकली. कंपन के चलते टायर के नीचे लगे पत्थर सरक गए और वेगन कार चल पड़ी.
घटना में जानमाल का नुकसान नहीं
रेलवे कर्मचारियों के मुताबिक पत्थर को तोड़ते हुए वेगन कार क्रॉसिंग पर खड़ी दूसरी वेगन कार से टकरा गई. टकराते ही बेपटरी हो गई और पलट गई. रेलवे अधिकारियों की मानें तो वेगन कार के पीछे लगी गार्ड बोगी थी, जिसमें कोई नही था. इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
मामले की जांच शुरू
सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर समेत रेलवे के अलग-अलग विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. बोगी को सीधा कर पटरी पर चढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई. फिलहाल, रेलवे द्वारा मामले की जांच की जा रही है.