भारतीय रेलवे यात्रियों को सुगमता से अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक तरफ जहां तमाम तरह के आधुनिक तकनीकी बदलाव कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ यात्री सुविधाओं के मद्देनजर अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव का भी प्रबंध कर रहा है ताकि लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दूरदराज के स्टेशनों पर ना जाना पड़े.
इसी क्रम में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22921/22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का 02 मिनट का प्रायोगिक ठहराव तुलसीपुर स्टेशन पर देने का फैसला किया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यात्रियों की विशेष मांग और उनकी सुविधा का ध्यान रखते हुए इस ट्रेन को तुलसीपुर स्टेशन पर आने वाले 6 महीने के लिए ठहराव किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर होगा.
इस रेल रूट पर आज से 8 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी 25 से ज्यादा ट्रेनें, देखें लिस्ट
यहां देखें शेड्यूल
बांद्रा से 06 अगस्त,2023 से चलने वाली गाड़ी संख्या 22921 बांद्रा-गोरखपुर टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस तुलसीपुर स्टेशन पर 12.49 बजे पहुंचकर 12:51 बजे छूटेगी.
इसी प्रकार वापसी में गोरखपुर से 08 अगस्त,2023 से चलने वाली गाड़ी संख्या 22922 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस तुलसीपुर स्टेशन पर 05.38 बजे पहुंचकर 05.40 बजे छूटेगी.