scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे ने आज से चलने वाली ये 16 पैसेंजर ट्रेन की रद्द, यहां देखें लिस्ट

Indian Railways Trains Cancel List: रेलवे लगातार कई ट्रेनें रद्द करता जा रहा है. अब 14 मई से गुजरात से चलने वाली लगभग 16 ट्रेनें अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी हैं. इन रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट यहां देखें,

Advertisement
X
Indian Railways: भावनगर और राजकोट से चलने वाली ट्रेनें रद्द
Indian Railways: भावनगर और राजकोट से चलने वाली ट्रेनें रद्द
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात में चलने वाली 16 ट्रेनें की गईं रद्द
  • भावनगर और राजकोट डिवीजन ने जारी की लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार कई रुट्स पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर चुका है. ये सिलसिला अभी भी जारी है. रेलवे लगातार कोरोना के कारण यात्रियों की कमी के चलते गुजरात से चलने वाली लगभग 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. भावनगर रेल मंडल और राजकोट डिविजन ने 14 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को अगली सूची तक रद्द करने का फैसला किया है. ये सभी ट्रेनें अगले आदेश तक के लिए निरस्त की गई है. 

Advertisement

राजकोट डिवीजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने राजकोट, पोरबंदर, सुरेंद्रनगर जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 

राजकोट डिवीजन ने रद्द की ये ट्रेनें 

  • ट्रेन संख्या 09573 रोजकोट-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन रद्द
  • ट्रेन संख्या 09574 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल निरस्त
  • ट्रेन संख्या 09527 सुरेंद्रनगर-भावनगर टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक निरस्त
  • ट्रेन संख्या 09528 भावनगर-टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन अगले आदेश अगले आदेश तक रद्द
  • ट्रेन संख्या 09533 सुरेंद्रनगर-भावनगर टर्मिनस स्पेशल ट्रेन भी रद्द
  • ट्रेन संख्या 09534 भावनगर टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन भी रद्द रहेगी. 

भावनगर रेल डिवीजन ने रद्द की ट्रेन

  • भावनगर टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन 09528 भावनगर-सुरेंद्रनगर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन अगले आदेश तक रद्द.
  • सुरेंद्रनगर जंक्शन से चलने वाली ट्रेन संख्या 09527 सुरेंद्रनगर-भावनगर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन अगले आदेश तक निरस्त.
  • सुरेंद्रनगर से चलने वाली ट्रेन 09533 सुरेंद्रनगर भावनगर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन निरस्त.
  • भावनगर चर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 09534 भावनगर-सुरेंद्रनगर स्पेशल पैसेंदर ट्रेन अगले आदेश तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 09512 भावनगर-पलिताणा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी.
  • पालिताणा-भावनगर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन संख्या 09511 अगले आदेश तक रद्द रहेगी.
  • भावनगर टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 09510 भावनगर-पालिताणा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन निरस्त.
  • पालिताणा-भावनगर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन संख्या 09509 रद्द.
  • राजकोट-पोरबंदर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन संख्या 09573 अगले आदेश तक निरस्त रहेगी.
  • पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन संख्या 09574 पोरबंदर-रोजकोट स्पेशल पैसेंजर ट्रेन अगले आदेश तक रद्द रहेगी.

     

इन विशेष ट्रेनों से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यात्री आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement