scorecardresearch
 

Indian Railways: कोरोना संकट के बीच इस राज्य में रेलवे सेवा बहाल, आज से शुरू 13 स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना संकट में लागू अनलॉक -4 के दौरान प्रतिबंधो में मिली छूट के बाद सोमवार से तमिलनाडु से 13 स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन शुरू किया है. राज्य सरकार ने रेलवे से ट्रेनें शुरू करने का आग्रह किया था.

Advertisement
X
Indian Railways started 13 special trains in Tamil Nadu
Indian Railways started 13 special trains in Tamil Nadu
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना मामले में देश का तीसरा प्रभावित राज्य तमिलनाडु
  • रेलवे ने तमिलनाडु में 7 सितंबर से शुरू की 13 स्पेशल ट्रेनें

देश में अनलॉक-4 के दौरान रेलवे सर्विस नियमों एवं शर्तों के साथ बहाल होती दिख रही है. एक तरफ जहां देश भर में आज यानी 7 सिंतबर से मेट्रो ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगी हैं वहीं, तमिलनाडु में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. 

Advertisement

भारतीय रेलवे ने कोरोना संकट में लागू अनलॉक -4 के दौरान प्रतिबंधो में मिली छूट के बाद सोमवार से तमिलनाडु से 13 स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन शुरू किया है. राज्य सरकार ने रेलवे से ट्रेनें शुरू करने का आग्रह किया था. जिसके बाद चेन्नई से मदुरै, कोयम्बटूर, तुतुकुड़ी, मेट्टुपालयम, कन्याकुमारी और सेन्गोट्टै के लिए 7 सितंबर से ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया गया. 


तमिलनाडु में 30 सितंबर तक लॉकडाउन
देश में तमिलनाडु तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है. तमिलनाडु में कोरोना मरीजों का आंकड़ा  4 लाख 55 हजार के पार पहुंच गया है. तमिलनाडु सरकार ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए राज्य में रियायतों के साथ लॉकडाउन को 30 सितंबर तक बढ़ाया है. वहीं, 7 सितंबर से चेन्नई मेट्रो भी शुरू हो गई है.

Advertisement

देश में 12 सितंबर से चलेंगी 80 स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों में सफर के लिए 10 सितंबर से बुकिंग की जा सकेगी. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि इन 40 जोड़ी यानी 80 स्पेशल ट्रेनों को पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्यों की मांग और जरूरत के हिसाब से ट्रेनों को चलाया जाएगा. 


 

Advertisement
Advertisement