देश में अनलॉक-4 के दौरान रेलवे सर्विस नियमों एवं शर्तों के साथ बहाल होती दिख रही है. एक तरफ जहां देश भर में आज यानी 7 सिंतबर से मेट्रो ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगी हैं वहीं, तमिलनाडु में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है.
भारतीय रेलवे ने कोरोना संकट में लागू अनलॉक -4 के दौरान प्रतिबंधो में मिली छूट के बाद सोमवार से तमिलनाडु से 13 स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन शुरू किया है. राज्य सरकार ने रेलवे से ट्रेनें शुरू करने का आग्रह किया था. जिसके बाद चेन्नई से मदुरै, कोयम्बटूर, तुतुकुड़ी, मेट्टुपालयम, कन्याकुमारी और सेन्गोट्टै के लिए 7 सितंबर से ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया गया.
Madurai: Indian Railways has started to operate
— ANI (@ANI) September 7, 2020
13 special trains within Tamil Nadu from today, after relaxed #COVID19 restrictions pic.twitter.com/0PRPXdD8NL
तमिलनाडु में 30 सितंबर तक लॉकडाउन
देश में तमिलनाडु तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है. तमिलनाडु में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4 लाख 55 हजार के पार पहुंच गया है. तमिलनाडु सरकार ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए राज्य में रियायतों के साथ लॉकडाउन को 30 सितंबर तक बढ़ाया है. वहीं, 7 सितंबर से चेन्नई मेट्रो भी शुरू हो गई है.
देश में 12 सितंबर से चलेंगी 80 स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों में सफर के लिए 10 सितंबर से बुकिंग की जा सकेगी. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि इन 40 जोड़ी यानी 80 स्पेशल ट्रेनों को पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्यों की मांग और जरूरत के हिसाब से ट्रेनों को चलाया जाएगा.