scorecardresearch
 

Indian Railway: UP-बिहार के यात्रियों को रेलवे की सौगात, होली पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने होली में लोगों को घर पहुंचाने के लिए एक तरफ जहां स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. वहीं, दूसरी तरफ होली के बाद वापसी के लिए भी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. जिससे यात्रियों को भीड़ भाड़ का सामना ना करना पड़े और वह आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

Advertisement
X
Indian Railway Holi special Train
Indian Railway Holi special Train
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलवे चला रहा होली स्पेशल कई ट्रेनें
  • यूपी-बिहार रूट के यात्रियों को होगी सुविधा

Indian Railway Holi special Train: त्योहार आते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में होली के मद्देनजर ट्रेनों में भीड़-भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian railway) ने  स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. होली सेलिब्रेट करने के लिए दूरदराज के शहरों में रहकर नौकरी और काम धंधा करने वालों की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में लोगो को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है.

Advertisement

इसी कड़ी में रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दानापुर एवं दुर्ग से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इन ट्रेनों के चलाए जाने से यूपी और बिहार के यात्रियों को फायदा होगा जो छत्तीसगढ़ एमपी और महाराष्ट्र के इलाकों में रहते हैं.

01015/01016 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन - 
गाड़ी संख्या 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 15 और 22 मार्च 2022  को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 01016 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 16 और 23 मार्च को दानापुर से 20.25 बजे खुलकर अगले दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. यह होली स्पेशल डाउन और अप दिशा में दानापुर, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.
 
08795/08796  दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल - 
ट्रेन संख्या 08795  दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 17 मार्च को दुर्ग से 08.50 बजे खुलकर अगले दिन 04.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन (08796) पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी. यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़,   झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

Advertisement

08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल- 
गाड़ी संख्या 08793  दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 16 मार्च को दुर्ग से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08794 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी. यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चाँपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement