scorecardresearch
 

Holi Special Trains: बिहार-बंगाल के लोगों को फायदा, होली स्पेशल ट्रेन चला रहा रेलवे, देखें पूरा शेड्यूल

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में हावड़ा-रक्सौल तथा पटना-अहमदाबाद के मध्य एक-एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. ताकि लोगों को त्योहार मनाने घर आने में दिक्कत ना हो.

Advertisement
X
Indian railways (File Photo)
Indian railways (File Photo)

होली का त्योहार आ रहा है और ऐसे में दूरदराज के शहरों में रहकर नौकरी करने वाले लोग त्योहार मनाने के लिए घरों को आते हैं. इस दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर साल होली स्पेशल ट्रेनों चलाता है. इसी कड़ी में रेलवे ने हावड़ा से रक्सौल और पटना से अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

Advertisement

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में हावड़ा-रक्सौल तथा पटना-अहमदाबाद के मध्य एक-एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. ताकि लोगों को त्योहार मनाने घर आने में दिक्कत ना हो.

गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल: 
गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 04.03.2023 को हावड़ा से   23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 05.03.2023 को रक्सौल से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी.

Advertisement

गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद होली स्पेशल: 
गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना होली स्पेशल अहमदाबाद से 06.03.2023 को 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.05 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद होली स्पेशल 07.03.2023 को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 09.03.2023 को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.यह ट्रेन अहमदाबाद और पटना के मध्य नाडियाड, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, काशगंज, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. बक्सर, आरा, दानापुर एवं अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.

 

Advertisement
Advertisement