टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी देश-विदेश के टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इन पैकेज के तहत आपको टूरिस्ट स्थानों से लेकर धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलता है. इसी कड़ी में अब आईआरसीटीसी आपके लिए महाकालेश्वर संग उत्तर प्रदेश देवभूमि यात्रा लेकर आया है. इस पैकेज में अगर आप बुकिंग करते हैं तो आपको भारत गौरव ट्रेन देश के अलग-अलग धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा.
इन धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका
आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत आपको उज्जैन के महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, उत्तर प्रदेश में आगरा, मथुरा, वृंदावन और उत्तराखंड के ऋषिकेश, जम्मू-कश्मीर में वैष्णोदेवी मंदिर और पंजाब के अमृतसर घूमने का मौका मिलेगा. 9 रातों और 10 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 22 जून को पुणे से होगी. आप ट्रेन की बोर्डिंग पुणे के अलावा लोनावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड, सूरत और वडोदरा से कर सकेंगे.
समझें यात्रा का रूट
22 जून को पुणे से यात्रा शुरू करते हुए भारत गौरव ट्रेन लोनावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड, सूरत और वडोदरा से गुजरते हुए 23 जून को उज्जैन पहुंचेगी. उज्जैन पहुंचने के बाद आप ओमकारेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचेंगे. इसके बाद रात का स्टे आप उज्जैन में ही करेंगे. इसके बाद, अगली सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. मंदिर में दर्शन के बाद आप आगरा के लिए रवाना होंगे.
25 जून को आप आगरा पहुंचेंगे. इसके बाद आगरा पहुंच कर सड़क मार्ग से ताज महल घूमने के लिए ले जाया जाएगा. इसके बाद, सड़क के ही रास्ते आपको मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. इसके बाद, शाम को आपको मथुरा रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा. यहां से आप हरिद्वार के लिए ट्रेन बोर्ड करेंगे.
26 जून की सुबह आप हरिद्वार पहुंचेंगे. यहां ऋषिकेश में आप स्थानीय टूरिस्ट स्थानों पर घूम सकेंगे. वहीं, आप इस दिन गंगा आरती में भी हिस्सा ले सकेंगे. इसके बाद रात में आप ट्रेन से अमृतसर के लिए रवाना होंगे. 27 जून की सुबह आप अमृतसर पहुंचेंगे. यहां पहुंचकर आप स्वर्ण मंदिर, बाघा बॉर्डर घूमने जा सकेंगे. इसके बाद आप वैष्णो माता के दर्शन के लिए रवाना होंगे.
28 जून को कटरा पहुंच कर होटल में चेक इन करेंगे. इसके बाद आपको पूरा दिन दे दिया जाएगा और आप माता वैष्णो के दर्शन के लिए जा सकेंगे. दर्शन के बाद आप रात में कटरा में ही रुकेंगे. इसके बाद सुबह आप पुणे की वापस के लिए ट्रेन बोर्ड करेंगे.
जानें किराया
अगर आप स्लीपर कोच में बुकिंग कराते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 16600 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, सेकेंड एसी की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 29200 खर्च करने होंगे. वहीं, थर्ड एसी की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 35100 रुपये खर्च करने होंगे.
बुकिंग डिटेल्स
इस पैकेज की बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिव वेबसाइट से बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, पैकेज से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप 9321901804, 9321901808, 9321901799, 9321901802, 9321901805 ,9321901809, 9321901803,9321901810, 8287931658 पर कॉल कर सकते हैं.