scorecardresearch
 

Indian Railways: मुंबई से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब ऐसे और आसान हो जाएगी यात्रा

Railway Latest News, Indian Railways, IRCTC: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए तरह-तरह के कदम उठाती रहती है. अब मुंबई से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए यात्रा आसान होने वाली है. मुंबई से भागलपुर तक चलने वाली ट्रेन को फिर से बहाल किया गया है.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय रेलवे ने बहाल की ट्रेन
  • मुंबई से बिहार जाने वाले यात्रियों को फायदा

Indian Railways, IRCTC: रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए तरह-तरह के कदम उठाती रहती है. अब मुंबई से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए यात्रा और आसान होने वाली है. दरअसल, मुंबई सेंट्रल-भागलपुर-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक आरक्षित विशेष गाड़ी (09185/09186) (वाया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज) का संचालन मुंबई सेंट्रल से 27 नवंबर, 04, 11 तथा 18 दिसंबर, 2021 दिन प्रत्येक शनिवार को तथा भागलपुर से 30 नवम्बर, 07, 14 एवं 21 दिसम्बर, 2021 दिन मंगलवार को 04 फेरों के लिए किया जाएगा. 

Advertisement

इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 12523/12524 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी (वाया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर) का नियमित संचालन न्यू जलपाईगुड़ी से 27 नवम्बर, 2021 से सप्ताह में दो दिन प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को तथा नई दिल्ली से 28 नवम्बर, 2021 से सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं रविवार को होगा. इस गाड़ी में सभी कोच रिजर्वड कैटेगरी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

1- 09185 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर साप्ताहिक आरक्षित विशेष गाड़ी 27 नवम्बर, 04, 11 तथा 18 दिसम्बर, 2021 दिन प्रत्येक शनिवार को मुंबई सेंट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.46 बजे, वापी से 13.24 बजे, सूरत से 14.43 बजे, बड़ोदरा से 16.38 बजे, रतलाम से 20.25 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.10 बजे, सवाई माधोपुर से 02.22 बजे, गंगापुर सिटी से 03.25 बजे, भरतपुर से 05.00 बजे, अछनेरा से 05.50 बजे, मथुरा से 06.45 बजे, कासगंज से 08.15 बजे, फर्रूखाबाद से 09.45 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 13.10 बजे, ऐशबाग से 14.45 बजे, बाराबंकी से 15.47 बजे, गोण्डा से 16.40 बजे, बस्ती से 18.05 बजे, गोरखपुर से 20.25 बजे, कप्तानगंज से 22.15 बजे, तीसरे दिन नरकटियागंज से 00.25 बजे, बेतिया से  01.02 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 02.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.40 बजे, समस्तीपुर से 04.30 बजे, बरौनी 05.50 बजे, बेगूसराय से 06.08 बजे, मुंगेर से 07.15 बजे तथा सुल्तानगंज से 08.15 बजे छूटकर भागलपुर 10.00 बजे पहुंचेगी.

Advertisement

2- 09186 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक आरक्षित विशेष गाड़ी भागलपुर से 30 नवम्बर, 07, 14 एवं 21 दिसम्बर, 2021 दिन मंगलवार को भागलपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर सुल्तानगंज से 05.24 बजे, मुंगेर से 06.30 बजे, बेगूसराय से 07.27 बजे, बरौनी से 08.10 बजे, समस्तीपुर से 09.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.40 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 11.55 बजे, बेतिया से 12.37 बजे, नरकटियागंज से 13.45 बजे, कप्तानगंज से 17.00 बजे, गोरखपुर से 19.15 बजे, बस्ती से 20.26 बजे, गोण्डा से 22.05 बजे, दूसरे दिन बाराबंकी से 00.07 बजे, ऐशबाग से 01.55 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 03.40 बजे, फर्रूखाबाद से 06.00 बजे, कासगंज से 07.45 बजे, मथुरा से 10.10 बजे, अछनेरा से 11.30 बजे, भरतपुर से 12.32 बजे, गंगापुर सिटी से 14.45 बजे, सवाई माधोपुर से 15.22 बजे, कोटा से 16.45 बजे, रतलाम से   20.20 बजे, तीसरे दिन बड़ोदरा से 00.45 बजे, सूरत से 02.47 बजे, वापी से 04.07 बजे तथा बोरीवली से 06.48 बजे छूटकर मुंबई सेंट्रल 07.20 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

3- 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 नवम्बर, 2021 से सप्ताह में दो दिन प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 08.15 बजे प्रस्थान कर किशनगंज से 09.26 बजे कटिहार से 11.55 बजे, खगड़िया से 13.50 बजे, रूसेराघाट से 14.30 बजे, समस्तीपुर से 15.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.15 बजे, हाजीपुर से 17.15 बजे, सोनपुर से 17.27 बजे, छपरा से 18.55 बजे, सीवान से 19.45 बजे, देवरिया सदर से 20.46 बजे, गोरखपुर से 22.10 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.40 बजे, लखनऊ से 03.20 बजे, मुरादाबाद से 08.48 बजे तथा गाजियाबाद से 11.11 बजे छूटकर नई दिल्ली 12.00 बजे पहुंचेगी.

Advertisement

4- 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 नवम्बर, 2021 से सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं रविवार को नई दिल्ली से 15.05 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 15.53 बजे, मुरादाबाद से 18.33 बजे, लखनऊ से 23.45 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 02.05 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, देवरिया सदर से 05.55 बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 07.55 बजे, सोनपुर 09.00 बजे, हाजीपुर से 09.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.25 बजे, रूसेराघाट से 11.54 बजे, खगड़िया से 13.00 बजे,  कटिहार से 15.25 बजे किशनगंज से 17.00 बजे छूटकर न्यू जलपाईगुड़ी 18.35 बजे पहुंचेगी . इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 13, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा  एस.एल.आर.डी. के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

 

Advertisement
Advertisement