scorecardresearch
 

Indian Railway: वैष्णो देवी-रामलला के साथ उत्तर भारत का दर्शन करने वालों के लिए खुशखबरी, IRCTC का ये है शानदार पैकेज

Indian Railway, IRCTC Updates: माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन के साथ उत्तर भारत दर्शन (North India Darshan) के लिए आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन (Special Tourist Trains) चलाने की योजना बनाई गई है. इस ट्रेन का प्रतिदिन का किराया 900 रुपये प्रति व्यक्ति लिया जाएगा.

Advertisement
X
IRCTC Vaishno Devi Package
IRCTC Vaishno Devi Package
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैष्णो देवी समेत उत्तर भारत की होगी यात्रा
  • यात्रियों के लिए IRCTC लाया खास पैकेज

IRCTC North India Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने पर्यटकों की विशेष मांग पर पटना होते हुए माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन के साथ उत्तर भारत दर्शन (North India Darshan) के लिए आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन (Special Tourist Trains) चलाने की योजना बनाई है. इस ट्रेन का प्रतिदिन का किराया 900 रुपये प्रति व्यक्ति लिया जाएगा.

Advertisement

यह ट्रेन 25 नवंबर को रक्सौल से खुलेगी और बैरगनिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर , पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए माता वैष्णो देवी दर्शन, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, हरिद्वार में हर की पौड़ी ऋषिकेश,मथुरा, वृन्दावन में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का दर्शन, आगरा में ताजमहल एवं अयोध्या में रामलला दर्शन के साथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए दिनांक छह दिसंबर को वापस लौटेगी.

किराया और सुविधाएं

यह पूरी यात्रा 11 रात 12 दिन की होगी और इसका कुल किराया सभी कर सहित 11340/- रुपये निर्धारित किया गया है. इस पर्यटन ट्रेन का पैकेज कोड EZBD65 है. उपरोक्त तीर्थस्थल तीर्थयात्रियों के लिए कोरोना के निर्देशों को पालन करते हुए दर्शन करने के लिए खुल चुका है. इस यात्रा में पर्यटकों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था तथा प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड, मास्क और सेनेटाइजर की उपलब्धता एवं टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

ऐसे करें बुकिंग

इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इस आस्था सर्किट पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए IRCTC, बिस्कोमान टावर (चौथा तल्ला ), पश्चिमी गांधी मैदान, पटना-1 या फोन नंबर 9771440058 से प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. वहीं, IRCTC के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते है 

 

Advertisement
Advertisement