भारत में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होने लगा है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद (Mumbai-Ahmedabad) के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) का संचालन 1 महीने के लिए बंद कर दिया है.
IRCTC द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने देश में बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (82902/82901) को 02 अप्रैल से एक महीने के लिए रद्द करने का फैसला किया है.
IRCTC ने ट्वीट करके जानकारी दी कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए ADI-BCT-ADI तेजस एक्सप्रेस को अस्थायी तौर पर सस्पेंड किया गया है. ट्र्रेन संख्या 82902/82901 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस 2 अप्रैल से एक माह के लिए बंद रहेगी. IRCTC रेल यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Temporary suspension of ADI-BCT-ADI Tejas Express due to recent COVID-19 Rising cases. pic.twitter.com/cVmRlqNOSh
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 1, 2021
जिन यात्रियों ने 82902/82901 तेजस एक्सप्रेस में 2 अप्रैल के बाद सफर के लिए टिकट की बुकिंग करा रखी है, उन्हें जल्द ही टिकट के पैसे रिफंड किए जाएंगे. बता दें कि पिछले साल मार्च में लॉकडाउन के बाद भारतीय रेलवे ने सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया था और तेजस ट्रेन अक्टूबर तक बंद रही थी.
वहीं, अक्टूबर में मुंबई-अमहदाबाद तेजस ट्रेन को फिर शुरू किया गया था, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से इसे नवंबर में बंद कर दिया गया था. इसके बाद 14 फरवरी 2021 से फिर संचालन शुरू किया गया था जिस पर कोरोना संक्रमण ने फिर एक महीने के लिए ब्रेक लगा दिया है.