scorecardresearch
 

IRCTC Special Train: श्रद्धालुओं को रेलवे का तोहफा, चार धाम यात्रा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें किराया

IRCTC Char Dham Yatra Special Train: यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने चार धाम स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. श्री रामायण यात्रा ट्रेन की सफलता के बाद अब आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अब देखों अपना देश चारधाम यात्रा शुरू की है. 

Advertisement
X
IRCTC Char Dham Yatra Special Train
IRCTC Char Dham Yatra Special Train
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सितंबर से शुरू होगी चारधाम स्पेशल ट्रेन
  • 120 पर्यटकों के लिए ही हो सकेगी बुकिंग

देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार अब घटती जा रही है. इसी बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार रेल सेवाओं में विस्तार कर रहा है. अब रेलवे ने अपने यात्रियों को तोहफा देते हुए चार धाम (बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारकाधीश) यात्रा (Char Dham Yatra) के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. श्री रामायण यात्रा ट्रेन की सफलता के बाद अब आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अब देखो अपना देश चारधाम यात्रा शुरू की है. 

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, 16 दिनों की इस यात्रा की शुरुआत 18 सितंबर, 2021 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी और बद्रीनाथ की यात्रा को कवर करेगा, जिसमें माना गांव (चीन सीमा के पास), नरसिंह मंदिर (जोशीमठ), ऋषिकेश, जगन्नाथ पुरी सहित पुरी के गोल्डन बीच, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, धनुषकोडी सहित रामेश्वरम, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिवराजपुर समुद्र तट और बेट द्वारका सहित द्वारकाधीश शामिल हैं.  

यात्रा के दौरान मिलेंगी ये सुविधा
बता दें कि इस दौरान यात्री करीब 8500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में दो बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोचों में शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर-आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर सहित कई सुविधाएं मिलेंगी. पूरी तरह से एसी ट्रेन दो कोच होंगे 1st एसी और 2nd एसी. ट्रेन में प्रत्येक कोच के लिए सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा गार्ड की सुविधा होगी. 

Advertisement

यात्रा के लिए देना होगा इतना किराया
आईआरसीटीसी ने घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" के तहत यह विशेष पर्यटक ट्रेन शुरू की है. इसमें सफर के लिए प्रति व्यक्ति 78,585 रुपये किराया देना होगा. जिसमें एसी ट्रेन में सफर करने के साथ ही डीलक्स होटलों में आवास, पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर बाकी सभी जगह पर सारा खाना, यात्रा बीमा और IRCTC सर्विस मैनेजर की सुविधा दी जाएगी. 

120 यात्रियों के लिए ही होगी बुकिंग
कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए 156 पर्यटकों की क्षमता वाली इस ट्रेन में 120 पर्यटकों के लिए ही बुकिंग हो सकेगी. साथ ही, 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के मेहमानों के लिए कम से कम COVID-19 वैकेसीन की पहली डोज जरूरी है.

Advertisement
Advertisement