Trivandrum Tour Package: आजादी का अमृत महोत्सव और 'देखो अपना देश' के तहत इंडियन रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक और तोहफा लेकर आया है. भारत पैत्रिका यात्रा के तहत रेलवे देश के कई शानदार टूरिस्ट स्पॉट की यात्रा का ऑफर दे रहा है, जिसमें रेलवे 12 दिन और 11 रातों की यात्रा करवाएगा जो 13 मई से शुरू हो जाएगी.
इन टूरिस्ट प्लेस पर जाने का मिलेगा मौका
इस पैकेज के माध्यम से आपको मैसूर - अजंता - मुंबई - स्टैच्यू ऑफ यूनिटी - हैदराबाद - रामोजी - हम्पी - गोवा जैसी कई जगह घुमाया जाएगा. जिसके लिए बोर्डिंग पॉइंट्स त्रिवेंद्रम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, ओट्टापलम, पलक्कड़, इरोड होंगे, वहीं यात्रा पूरी होने के बाद डिबोर्डिंग पॉइंट्स कन्नूर, कोझीकोड, शोरानूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, कोल्लम, त्रिवेंद्रम होंगे.
पैकेज से जुड़ी डीटेल्स:
पैकेज का नाम और कोड | भारतीय पत्रिका यात्रा |
डेस्टीनेशन | मैसूर - औरंगाबाद - अजंता - मुंबई - स्टैच्यू ऑफ यूनिटी - हैदराबाद - हम्पी - गोवा |
स्टेशन/प्रस्थान का समय | त्रिवेंद्रम से 00:05 बजे |
क्लासेज | कंफर्ट, स्टेंडर्ड, बजट, इकॉनोमी |
दिन | 12 |
यात्रा मोड | एफटीआर ट्रेन |
रेलवे के तरफ से इस पैकेज के अंतर्गत आपको क्या सुविधाएं दी जाएंगी.
इस तरह जल्दी कराएं अपनी बुकिंग
आपको बता दें कि बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा. इसके आलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स फील करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए 8287932227 और 8287932319 पर कॉल कर सकते हैं.