IRCTC Tour Package, Indian Railways, Check Details: अगर आप अगस्त में कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) एक शानदार स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Special Tour Package) लेकर आया है. इस पैकेज के तहत IRCTC आपको थाईलैंड घूमने का मौका दे रहा है.
IRCTC के इस पैकेज का नाम INDEPENDENCE DAY SPECIAL THRILLING THAILAND है. अगर आप इस पैकेज के तहत थाईलैंड घूमने जाना चाहते हैं तो बता दें आपको कोलकाता से फ्लाइट के जरिए थाईलैंड ले जाया जाएगा.
5 रात 6 दिनों के इस पैकेज की शुरुआत 11 अगस्त को होगी. इस पैकेज के तहत आपको बैंकाक/पटाया के पर्यटक स्थलों पर घुमाया जाएगा. इस पैकेज के लिए आपको 38,068 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे.
वहीं, IRCTC 1 अक्टूबर को कोलकाता से PHUKET KRABI PUJA SPECIAL PACKAGE की शुरुआत करेगा. इस पैकेज के तहत आपको 5 रातों और 6 दिनों के लिए IRCTC थाईलैंड की सैर कराएगा. इस पैकेज के तहत आपको फुकैत/ क्राबी के विभिन्न पर्यटक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे. इस पैकेज के लिए आपको 57,446 प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे.
कोरोना प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान
अगर आप IRCTC के इस पैकेज के तहत थाईलैंड घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आपके पास कोरोना का डबल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही, आपके पास कम से कम 6 महीने की वैधता वाला पासपोर्ट होना चाहिए. थाईलैंड के इन दो पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर चेक कर सकते हैं.