माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) कामख्या से कटरा के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस की शुरुआत करने जा रहा है. समस्तीपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र ने बताया कि ट्रेन नंबर 05655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन कामाख्या से 27 जून, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को होगा.
इसी तरह ट्रेन नंबर 05656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 30 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और सफर के दौरान यात्रियों को कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन करना होगा.
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन नंबर 05655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 27 जून, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को कामाख्या से 11.00 बजे होगा. जो गोलपारा, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुर द्वार, न्यू कोच बिहार, धूपगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरसोई, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया से होते हुए दूसरे दिन बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, लहरियासराय, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर होते हुए तीसरे दिन बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और उधमपुर होकर 15.45 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.
वापसी में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 05656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 जून, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 03.45 बजे चलेगी. जो उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर होते हुए दूसरे दिन गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, लहरिया सराय, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बरसोई, किशनगंज होकर तीसरे दिन न्यू जलपाईगुड़ी, धुपगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुर द्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और गोलपारा से होते हुए 11.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी.
इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.