Bangladesh Train Resumed: भारत और बांग्लादेश के बीच पैसेंजर ट्रेन 29 मई, 2022 को दोबारा शुरू होने जा रही हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोलकाता और बांग्लादेश के बीच शहरों में चलने वाली ट्रेनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि, अब रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों को फिर से चलाने का निर्णय लिया है.
28 मई 2022 से शुरू होंगी सेवाएं
रेलवे बोर्ड ने बांग्लादेश के ढाका से चलने वाली और कोलकाता पहुंचाने वाली कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस एवं कोलकाता से चलने वाली कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस को 29 मई 2022 से फिर शुरू करने का फैसला लिया है.
कोराना का प्रकोप
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सरकार ने कई बार ट्रेनों की रोकथाम, यात्रियों की संख्या को निर्धारित करना अथवा सोशल डिस्टेसिंग आदि जैसे को लागू करने के कई जरूरी कदम उठाए हैं. अभी देश में कोरोना के कम मामले को देखते हुए कई सेवाएं फिर शुरू कर दी गई हैं, जिसके बाद अब कोलकाता-बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेन की आवाजाही से रोकथाम हटा दी गई हैं.