scorecardresearch
 

Indian Railways: यूपी-बिहार से जम्मू जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, 8 जून से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

Indian Railways Special Train: 08 जून से कोलकाता से ये स्पेशल ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को जम्मूतवी के लिए चलेगी. इसी तरह 10 जून से जम्मूतवी से कोलकाता के लिए यह स्पेशल ट्रेन बुधवार, गुरुवार, शनिवार तथा सोमवार को चलेगी.

Advertisement
X
India Railway Special Train:
India Railway Special Train:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 8 जून से चलेगी कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन
  • धनबाद-गया के रास्ते होगा इस ट्रेन का परिचालन

Indian Railways Special Train: बंगाल, बिहार और यूपी से जम्मू की तरफ आने जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. यात्रियों की सुविधा के लिए  कोलकाता और जम्मूतवी के मध्य 03151/03152 कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08 जून 2021 से अगले आदेश तक के लिए प्रारंभ किया जा रहा है. कोरोना के चलते इस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था. 

Advertisement

08 जून से कोलकाता से यह स्पेशल ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को जम्मूतवी के लिए चलेगी. इसी तरह 10 जून से जम्मूतवी से कोलकाता के लिए यह स्पेशल ट्रेन बुधवार, गुरुवार, शनिवार तथा सोमवार को चलेगी. यात्रियों को यात्रा के दौरान Covid-19 मानकों का अनुपालन करना जरूरी होगा.

ये है शेड्यूल-
अप डायरेक्शन में गाड़ी संख्या 03151 अप कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल कोलकाता से 11:45 बजे खुलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 15:58 बजे कुमारडुबी, 16:50 बजे धनबाद, 17:24 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, 17:46 बजे पारसनाथ, 18:31 बजे हजारीबाग रोड, 18:47 बजे परसाबाद, 19:09 बजे कोडरमा, 19:47 बजे पहाड़पुर, 19:59 बजे टनकुप्पा, 21:05 बजे गया, 21:28 बजे गुरारू, 21:42 बजे रफीगंज, 22:06 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 22:34 बजे डेहरी ऑन सोन, 22:39 बजे सासाराम, 22:59 बजे कुदरा, 23:18 बजे भभुआ रोड, एवं 01:25 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. यहां से यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ, लक्सर, लुधियाना, जंक्शन आदि स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 09:00 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

Advertisement

वहीं, डाउन डायरेक्शन में गाड़ी संख्या 03152 डाउन जम्मूतवी- कोलकाता स्पेशल अपने निर्धारित दिनों को जम्मूतवी से 20.30 बजे खुलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 02:35 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. यहां से यह ट्रेन 03:35 बजे भभुआ रोड, 03:53 बजे कुदरा, 04:14 बजे सासाराम, 04:34 बजे डेहरी ऑन सोन, 04:49 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 05:12 बजे रफीगंज, 05:26 बजे गुरारू, 06:10 बजे गया जंक्शन, 06:53 बजे टनकुप्पा, 07:07 बजे पहाड़पुर, 07:48 बजे कोडरमा, 08:23 बजे परसाबाद, 08:40 बजे हजारीबाग रोड, 09:03 बजे पारसनाथ, 09:25 बजे सुभाष चंद्र बोस गोमो, 10:00 बजे धनबाद, 11:03 बजे कुमारडुबी रुकते हुए तीसरे दिन 15:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

इस बारे में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 11 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगाए जाएंगे. साथी साथ यात्रा के दौरान कोविड-19 नियमों का अनुपालन करना सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा.

 

Advertisement
Advertisement