उत्तर भारत में घने कोहरे और ठंड के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. कोहरे का असर रेलवे की रफ्तार पर भी नजर आ रहा है. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अभी उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक घने कोहरे का साया रहने वाला है. आइए जानते हैं कौन सी ट्रेनें हुईं लेट.
कोहरे के चलते लगभग 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं. नीचे देखें लिस्ट.
गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या 12553 वैशाली एसएफ एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एसएफ एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या 12225 आज़मगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस 09 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या12559 शिव गंगा एक्सप्रेस 03:30 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 02:30 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी 02:30 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या12313 सियालदह - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 02:00 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्त क्रांति एसएफ एक्सप्रेस 02:30 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या12415 इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी एसएफ एक्सप्रेस 02:00 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या 12779 वाको-डी-गाम-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 04:00 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या 12615 चेन्नई-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस 05:00 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या 12621 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 03:03 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना 04:00 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या12155 हबीब गंज-नई दिल्ली भोपाल एक्सप्रेस 02:00 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या 11841 गीता जयंती एक्सप्रेस 05:00 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या 12426 जम्मू तवी - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 02:30 घंटे देरी से चल रही
गाड़ी संख्या 12904 स्वर्ण मंदिर मेल 03:00 घंटे देरी से चल रही
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों की ताज़ा स्थिति-
गाड़ी संख्या 20408 नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस 8:30 घंटे की देरी से चल रही है
गाड़ी संख्या 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 8:30 घंटे की देरी से चल रही है
गाड़ी संख्या 12314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से चल रही है
गाड़ी संख्या 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 11:30 घंटे की देरी से चल रही है
गाड़ी संख्या 22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से चल रही है
गाड़ी संख्या 12310 नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से चल रही है
गाड़ी संख्या 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही है
यूपी के कई शहरों में घना कोहरा और शीतलहर, दिल्ली में भी बढ़ी ठंड, जानें देशभर का मौसम
गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है
गाड़ी संख्या 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से चल रही है
गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से चल रही है
गाड़ी संख्या 12398 नई दिल्ली गया महाबोधि एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से चल रही है
गाड़ी संख्या 12941 भावनगर आसनसोल पारसनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है
कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलके रेलवे स्टेशनों पर गाड़ियों का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन यानी 27 दिसंबर को भी कोहरे के चलते अलग-अलग रूट्स पर दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से दौड़ रही थीं.
कोहरे से निपटने के लिए रेलवे का प्लान
हर साल सर्दियों के मौसम में कोहरे के चलते ट्रेनें देरी से चलती हैं, लेकिन रेलवे लगातार कोहरे से निपटने के लिए काम कर रहा है. रेलवे ट्रेनों में फॉग पास डिवाइस लगाने का प्लान कर रहा है. इस डिवाइस की मदद से लोको पायलट्स ट्रेन को सही समय और सुरक्षा के साथ चला सकेंगे.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर साल हम फॉग डिवाइस की खरीद को बढ़ाते हैं ताकि जरूरत के समय उपयोग करने के लिए हमारे पास डिवाइस का पर्याप्त स्टॉक हो. उन्होंने बताया कि मार्च 2021 में, हमारे पास लगभग 12,742 फॉग पास डिवाइस थे. उन्होंने कहा कि नई ट्रेनों के आने से ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए हमने फॉग पास उपकरणों की खरीद भी बढ़ा दी है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.