scorecardresearch
 

Indian Railways: पशुपतिनाथ मंदिर समेत इन धार्मिक स्थलों की करें यात्रा, नेपाल के लिए IRCTC का शानदार पैकेज

Nepal Tour Packages: यात्रियों द्वारा इन टूर पैकेजों की अत्यधिक मांग को देखते हुए IRCTC क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ नेपाल के लिए एक और टूर पैकेज आयोजित करने जा रहा है, जो  दिनांक 27.06.22 से 02.07.22 तक संचालित किया जाएगा.

Advertisement
X
Pashupatinath Temple
Pashupatinath Temple
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ से नेपाल की करें यात्रा
  • छह दिनों का होगा ये पैकेज

Indian Railways: IRCTC के चार पैकेज जून महीने में लखनऊ से नेपाल के लिए संचालित किए जाएंगे, जिनकी बुकिंग बहुत ही कम समय में फुल हो गई है. यात्रियों द्वारा इन टूर पैकेजों की अत्यधिक मांग को देखते हुए IRCTC क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ नेपाल के लिए एक और टूर पैकेज आयोजित करने जा रहा है, जो  दिनांक 27.06.22 से 02.07.22 तक संचालित किया जायेगा. 06 दिन एवं 05 रात्रि की इस यात्रा में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से काठमांडू एवं लखनऊ वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

इस पैकेज के तहत काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कराये जायेंगे। हिमालय की पहाड़ियों में सूर्योदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) IRCTC द्वारा की जाएगी.

दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39,000/- रुपये प्रति व्यक्ति एवं तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 38,850/ रुपये है. यदि एक व्यक्ति अकेला होटल के रूम में ठहरेगा तो उसके लिए पैकेज मूल्य 48,500 रुपये होगा. इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है एवं बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की जाएगी.

इसके अतिरिक्त लखनऊ से निम्न हवाई यात्रा पैकेजों का संचालन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक में 01-01 सीट बची है, इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं.

Advertisement

1-लखनऊ से नेपाल (22.06.2022 से 27.06.2022) पैकेज का मूल्य-रु-48,500/-
2-लखनऊ से लद्दाख (22.06.2022 से 29.06.2022) पैकेज का मूल्य-रु-49,500/- 
3-लखनऊ से कश्मीर (18.06.2022 से 23.06.2022) पैकेज का मूल्य-रु-48,650/- 

इच्छुक व्यक्तियों द्वारा पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से सम्पर्क कर एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. 

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए सम्पर्क करें 8287930922/8287930908

 

Advertisement
Advertisement