scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे चलाने जा रहा ये स्पेशल ट्रेनें, 18 मार्च से टिकट बुकिंग शुरू, जानें डिटेल्स

पश्चिमी रेलवे (Western Railways) मुंबई सेंट्रल से इंदौर, जयपुर, पुरी समेत कई जगहों के लिए नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. जिसमें यात्रा के लिए 18 मार्च से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू होगी.

Advertisement
X
IRCTC, Indian Railways Special Trains Latest News Updates
IRCTC, Indian Railways Special Trains Latest News Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई राज्यों के लिए रेलवे चलाने जा रहे स्पेशल ट्रेनें
  • यात्रा के लिए 18 मार्च से कर सकेंगे टिकट बुक

रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है. पश्चिमी रेलवे (Western Railways) मुंबई सेंट्रल से इंदौर, जयपुर, पुरी समेत कई जगहों के लिए नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. 

Advertisement

पश्चिमी रेलवे (Western Railways) के अनुसार इंदौर-पुरी के बीच चलने जा रही ट्रेन नंबर 09371 में सफर के लिए 18 मार्च से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू होगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 09227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल 18 मार्च से शुरू हो रही है. इसके लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल से प्रति गुरुवार और शनिवार को चलेगी. जो उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी.

वहीं, ट्रेन नंबर 09228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 19 मार्च से इंदौर से प्रति शुक्रवार और रविवार को रात 9 बजे चलेगी. जो उज्जैन, रतलाम होते हुए मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम और उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में टिकट की बुकिंग 17 मार्च से शुरू है.

ट्रेन नंबर 09371 इंदौर-पुरी सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल ट्रेन 23 मार्च से इंदौर से प्रति मंगलवार को पुरी के लिए चलेगी. जबकि ट्रेन नंबर 09372 पुरी-इंदौर सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल 25 मार्च से पुरी से प्रति गुरुवार को इंदौर के लिए चलेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, भोपाल, इटारसी, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायगढ़, बिलासपुर, संबलपुर सिटी, भुवनेश्वर स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग 18 मार्च से शुरू होगी.

Advertisement


इस ट्रेन के समय में बदलाव
पश्चिम रेलवे के अनुसार अहमदाबाद मंडल के भुज-गांधीधाम-समाख्याली -पालनपुर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण 18 मार्च 2021 से अगली सूचना तक ट्रेन नंबर 04322 भुज-बरेली स्पेशल अहमदाबाद मंडल पर परिवर्तित समय से चलेगी. ट्रेन नंबर 04322 भुज से 17:50 बजे चलकर अंजार, आदिपुर, गांधीधाम, सांतलपुर, राधनपुर, पालनपुर होते हुए बरेली पहुंचेगी.

 

Advertisement
Advertisement