रेल यात्रियों की सेवाओं और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने वर्तमान में विभिन्न रेल मार्गों पर कई नई अनारक्षित विशेष ट्रेन सेवाएं चलाने जा रही है. रेल मंत्रालय के अनुसार, ये अनारक्षित विशेष ट्रेन सेवाएं यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाती हैं. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अब उत्तर रेलवे ने कश्मीर घाटी में अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन करने का फैसला किया है.
वर्तमान में जिन कुछ प्रमुख रेल मार्गों से ये अनारक्षित विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी उनमें बारामूला जंक्शन- बनिहाल खंड (जम्मू और कश्मीर), बारामूला जंक्शन - बडगाम खंड (जम्मू और कश्मीर), दिल्ली - टूंडला खंड (उत्तर प्रदेश), फफूंद खंड (उत्तर प्रदेश) कानपुर मध्य शामिल हैं. इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी. ये ट्रेने कश्मीर घाटी में छोटे से छोटे स्टेशनों को कवर करेंगी.
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेल द्वारा नई अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इससे यात्रियों को आवाजाही में सुगमता होगी। pic.twitter.com/1vJnX4wToS
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 24, 2021
इससे पर्यटक घाटी में रेल सफर का भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे. एक अप्रैल से ये सेवा यात्रियों के लिए शुरू कर दी जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय कश्मीर को पूरे भारत से जोड़ने के लिए काम कर रहा है. रेलवे का लक्ष्य है कि वह ये सब दो साल के अंदर-अंदर कर दें.
कुछ दिनों पहले, रिपोर्ट में बताया गया कि COVID-19 के अब तक के लॉकडाउन के बाद से, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने अपने भारतीय रेलवे नेटवर्क में लगभग 65 प्रतिशत मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं का संचालन किया है. रिपोर्ट में आगे उल्लेख किया गया है कि 5,350 लोकल ट्रेन सेवाएं, 1,250 एक्सप्रेस और मेल ट्रेन सेवाएं, और 326 से अधिक यात्री ट्रेनें वर्तमान में रेल नेटवर्क पर दैनिक रूप से चलाई जा रही हैं.