scorecardresearch
 

Indian Railways Vistadome coaches: घूमने वाली सीट, फ्रिज, शीशे की छत! लग्जरी रेल यात्रा का अनुभव देंगे विस्टाडोम कोच

नए विस्टाडोम एलएचबी कोच 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं. हालांकि, फिलहाल इसकी गति 180 किमी प्रति घंटा रखी जाने की संभावना है, जो कि भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के बराबर है.

Advertisement
X
Indian Railways Vistadome coaches
Indian Railways Vistadome coaches

इंडियन रेलवे एक के बाद एक नए कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर रही है. भारतीय रेल ने अब नए विस्टाडोम कोच (Vistadome coaches) तैयार किए जो कि भारत में अभी तक के सबसे हाईटेक रेलवे कोच हैं. ट्रेन के इन डिब्बों में यात्रियों को बेहद लग्जरी यात्रा का अहसास हो, रेलवे ने इन डिब्बों में इसके लिए खास ख्याल रखा है. साथ ही इसकी रफ्तार भी आपकी यात्रा को रोमांच से भर देगी.

Advertisement

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goel) के मुताबिक यूरोपीय शैली (European-style coaches) में बने ये नए विस्टाडोम एलएचबी कोच 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं. हालांकि, फिलहाल इसकी गति 180 किमी प्रति घंटा रखी जाने की संभावना है, जो कि भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के बराबर है. इन विस्टाडोम एचएलबी कोच का स्पीड ट्रायल पिछले वर्ष ही हो चुका है.

Indian Railways Vistadome coaches

आइए जानते हैं इस कोच की हाईटेक खासियतों के बारे में....

  • आइए आपको विस्टाडोम कोच की कुछ खास सुविधाओं के बारे में बताते हैं-
  • नए विस्टाडोम में शीशे की छत, शीशे की खिड़कियां और 180 डिग्री तक घूमने वाली सीट की सुविधा दी गई है.
  • इस कोच में यात्रियों की सुविधा के लिए वाई-फाई-आधारित यात्री सूचना प्रणाली दी गई है.
  • ऑवजरवेशन लाउंज में बड़ी खिड़की बनाई गई है. सुरक्षा के लिहाज से खिड़कियों को ग्लास शीट से लेमिनेट किया गया है.
  • विस्टाडोम कोच में एयर-स्प्रिंग सस्पेंशन की भी सुविधा है. सभी सीटों के नीचे मोबाइल को चार्ज करने के लिए प्वाइंट दिए गए हैं.
  • प्रत्येक व्यक्ति के लिए डिजिटल डिस्प्ले और स्पीकर लगाए गए हैं, जिसकी मदद से यात्री अपने मन मुताबिक गानों का लुत्फ उठा सकते हैं या देख सकते हैं.
  • मेट्रो की तरह इन डिब्बों में भी ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे और जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं. 
  • यात्रियों के लिए मिनि पैंट्री, माइक्रोवेब अवन, कॉफी मेकर, वॉटर कूलर, फ्रीज और वॉश बेसिन की सुविधा दी गई है.
  • सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे और एफआरपी मॉड्यूलर टॉयलेट्स लगाए गए हैं.
Indian Railways Vistadome coaches

इंडियन रेलवे (Indian Railways) इन नए अत्याधुनिक कोचों की वीडियो को ट्वीट किया है. रेलवे के मुताबिक इन कोचों में यात्रा करना बेहद यागगार साबित होगा.

Indian Railways Vistadome coaches

इस कोच की छत में लगी कांच और घूमने वाली सीट के साथ बड़े शीशे वाली खिड़कियां यात्री के सफर को शानदार बनाएंगी. इसमें सफर के दौरान आप खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement