Indian Railways, IRCTC Food Ordering: भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को हर तरह से आरमदायक बनाने की कोशिश करता है. खाने-पीने से लेकर सीटिंग की व्यवस्था तक रेलवे हर तरह से यात्रियों का ध्यान रखता है. इसी कड़ी में अब रेलवे के एक फैसले से आप ट्रेन में यात्रा के दौरान बाहर से खाना ऑर्डर कर सकते हैं. आप खाने का ऑर्डर अपने WhatsApp से कर सकते हैं.
Zoop India ट्रेन में फूड सर्विस प्रदान करने का काम कर रहा है. इसकी मदद से आप ट्रेन में चुनिंदा रेस्तरां से वेज थाली, रायता के साथ वेज / चिकन बिरयानी, स्टैंडर्ड / जैन स्पेशल थाली आदि जैसा खाना ऑर्डर कर सकते हैं. खाने के ऑर्डर के लिए आपको पीएनआर नंबर से बुकिंग करानी होगी. Zoop इंडिया IRCTC के साथ मिलकर ट्रेनों में खाना उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं. Zoop इंडिया अपने उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा के माध्यम से खाना ऑर्डर करने की सहूलियत देता है.
Zoop ने Jio Haptik के साथ पार्टनरशिप की है. इससे आप PNR Number की मदद से खाना ऑर्डर कर सकते हैं. WhatsApp Chatbot Service से आप कुछ स्टेप्स में ही खाना को ऑर्डर कर पाएंगे जो आपकी सीट तक पहुंचा दिया जाएगा. आइए जानते हैं ट्रेन मे कैसे ऑर्डर करना है खाना.