Oxygen Express Train Latest News Updates: भारत में कोरोना महामारी के जानलेवा कहर के बीच कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crises) के कारण कोविड मरीज दम तोड़ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर केंद्र सरकार से लगातार गुहार लगाई जा रही है. दरअसल, अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोरोना मरीजों की जान दांव पर लगी हुई है.
ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में भर्ती मरीजों के लिए रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें (Oxygen Express Trains) दूरदराज के इलाकों से ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की कोशिश कर रही हैं. इस बीच आज (बुधवार) भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ऑक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen Express) दिल्ली पहुंच गई है.
गुजरात के मुंद्रा से ऑक्सीजन से भरे टैंकर्स लेकर रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस ग्रीन कॉरिडोर के जरिए दिल्ली पहुंची है. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
#OxygenExpress with filled oxygen tankers has reached Delhi from Mundra, Gujarat by moving swiftly through the Green Corridor.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 5, 2021
This will ensure smooth supply of Oxygen for COVID-19 patients in Delhi. pic.twitter.com/fyEHVheNEK
रेल मंत्री के मुताबिक कोरोना से उत्पन्न हुई परिस्थितियों में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने के लिए टाटानगर से एक और Oxygen Express फरीदाबाद पहुंच चुकी है. इस ऑक्सीजन का उपयोग विभिन्न अस्पतालों में कोविड के उपचार के लिए किया जाएगा.
रेल मंत्रालय ने कहा कि जरूरतमंद राज्यों को कम से कम समय में अधिक मात्रा में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करना भारतीय रेलवे का लक्ष्य है. बता दें कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिये अब तक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और तेलंगाना को कई टन ऑक्सीजन पहुंचाई जा चुकी है.
कोरोना से उत्पन्न हुई परिस्थितियों में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने हेतु, टाटानगर से एक और #OxygenExpress फरीदाबाद पहुँच चुकी है।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 5, 2021
इस ऑक्सीजन का उपयोग विभिन्न अस्पतालों में कोविड के उपचार के लिए किया जाएगा। pic.twitter.com/ev25ztQtWm
रेलवे के अनुसार सरकार से मिले निर्देशों के आधार पर दिल्ली-एनसीआर समेत तमाम राज्यों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई को निरंतर सुनिश्चित किया जाता रहेगा.