scorecardresearch
 

Patna-Ranchi Vande Bharat के रूट में बदलाव, अब इस रास्ते पर दौड़ेगी ट्रेन, जानें वजह

हाल ही में पटना से रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था. अब भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन के रूट में बदलाव किया है. आइए जानते हैं क्यों किया गया रूट में बदलाव और क्या है वजह.

Advertisement
X
Vande Bharat Train (Representational Image)
Vande Bharat Train (Representational Image)

भारतीय रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन के नेटवर्क को बढ़ाने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले रांची और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था. ये ट्रेन पटना से गया कोडरमा हजारीबाग और बरकाकाना- टाटीसिलवे होते हुए रांची जाती थी. हालांकि, अब इस ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. आज यानी 04 अगस्त से ये ट्रेन बदले हुए रूट से चलाई जाएगी. 

Advertisement

4 अगस्त से अगले आदेश तक यह वंदे भारत ट्रेन पटना, गया, कोडरमा, हजारीबाग और बरकाकाना रूट की बजाय बरकाकाना से मुरी होते हुए रांची पहुंचेगी. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि ट्रेन संख्या 22349/22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 04 अगस्त से अगले आदेश तक अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना-टाटीसिलवे-रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मुरी-रांची के रास्ते चलायी जाएगी.

क्या है वजह
दरअसल  गाड़ी संख्या 22349/22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस जिस मार्ग से होकर परिचालित की जाती है. उस मार्ग के हेहल-साकी स्टेशनों के मध्य पिछले दिनों भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था और वहां पर पहाड़ के पत्थर एवं मिट्टी के लूज हो जाने के कारण भूस्खलन की संभावना लगातार बनी हुई है जिस के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस रेलखंड पर यात्री ट्रेनों के मुवमेंट को अगले आदेश तक बंद किया गया है. 

Advertisement

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जून को पटना-रांची वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी. ये ट्रेन महज 6 घंटे में ही रांची से पटना और पटना से रांची के बीच का सफर तय करती है. इस ट्रेन में 8 एसी चेयरकार की सुविधा होगी. प्रत्येक कोच 4 अपातकालीन पुश बटन के साथ जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली से युक्त होगा.

 

Advertisement
Advertisement