scorecardresearch
 

कोहरे में भी नहीं थमेगी ट्रेनों की रफ्तार, रेलगाड़ियों में लगी ये खास डिवाइस

Indian Railways: हर साल सर्दियों के मौसम में कोहरे की समस्या सामने आती है. इसकी वजह से कई ट्रेनें भी प्रभावित होती हैं. लेकिन अब रेलवे ट्रेनों में एक ऐसी डिवाइस लगाने जा रहा है, जिससे कोहरे में भी ट्रेनों की स्पीड पर फर्क नहीं पड़ेगा. यहां पढ़िए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
Indian Railways (Representational Image)
Indian Railways (Representational Image)

Indian Railways: भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेनों में सफर करता है. ट्रेनों को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए रेलवे तमाम आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करता है. लेकिन ट्रेनों के परिचालन में सबसे ज्यादा दिक्कत उस वक्त आती है जब सर्दी के दिनों में घना कोहरा छा जाता है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और ऐसे में ट्रेनों को चलाना बड़ा ही मुश्किल काम साबित होता है. कोहरे के कहर से एक तरफ जहां ट्रेनों की रफ्तार थम जाती है, वहीं दूसरी तरफ दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है. ऐसे में कोहरे के दौरान ट्रेनों को सुचारू और सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए रेलवे फॉग सेफ डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement

हालांकि अभी कोहरा पड़ना शुरू नहीं हुआ है. लेकिन एहतियात के तौर पर ट्रेनों में इस डिवाइस के इंस्टॉलेशन का काम शुरू हो गया है. पूर्व मध्य रेल और पूर्वोत्तर रेलवे के सभी रेल मंडलों में ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस के इंस्टॉलेशन का काम शुरू हो गया है. पूर्वोत्तर रेलवे ने तो इसकी आखिरी डेड लाइन भी जारी कर दी है. पूर्वोत्तर रेलवे के सभी मंडलों से गुजरने वाली ट्रेनों में 30 नवंबर तक फॉग सेफ डिवाइस के इंस्टॉलेशन के काम को पूरा कर लेने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

पूर्व मध्य रेलवे के दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में तकरीबन 500 से ज्यादा फॉग सेफ डिवाइस की पहली खेप रिलीज कर दी गई है जिसे विभिन्न ट्रेनों में इंस्टॉल किया जा रहा है. जो विभिन्न यात्री ट्रेनों के साथ-साथ गुड्स ट्रेन में भी इंस्टॉल किया जाएगा. इसी तरह पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने तीन रेल मंडलों के अंतर्गत चलने वाली 915 ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस इंस्टॉल करने की मंजूरी दे दी है. जिसमें लखनऊ मंडल के 315,  इज्जत नगर मंडल की 185 और वाराणसी मंडल की 415 ट्रेनें शामिल हैं. 

Advertisement

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार हर एक ट्रेन में फॉग सेफ डिवाइस लगाया जाएगा ताकि कोहरे के दौरान ट्रेनों को सुरक्षित तरीके से चलाया जा सके. इसके लिए वाराणसी, इज्जत नगर और लखनऊ मंडल को फॉग सेफ डिवाइस की आपूर्ति कर दी गई है और 30 नवंबर तक इंस्टॉल करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement