scorecardresearch
 

Indian Railways: दिल्ली के 8 रेलवे स्टेशनों पर फिर शुरू होगी प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री, जानें कीमत

उत्तर रेलवे (Northern Railways) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 8 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री एक बार फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, रेलवे स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाकर 30 (Platform Ticket Rate) रुपये कर दी गई है.

Advertisement
X
PlatForm Ticket latest news updates (फाइल फोटो)
PlatForm Ticket latest news updates (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिर से शुरू होगी प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री
  • कोरोना संकट के बीच बंद हुई थी ये सेवा

देश में कोरोना संकमण की बेकाबू रफ्तार पर ब्रेक लगने के साथ ही हालात सामान्य होते जा रहा हैं. अनलॉक की प्रक्रिया के साथ आम जीवन से जुड़ी तमाम सुविधाएं भी पटरी पर लौट रही हैं. रेलवे ने अब प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) की ब्रिक्री एक बार फिर शुरू करने का ऐलान किया है.

Advertisement

उत्तर रेलवे (Northern Railways) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 8 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री एक बार फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, रेलवे स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाकर 30 (Platform Ticket Rate) रुपये कर दी गई है.

रेलवे के मुताबिक दिल्ली डिवीजन के नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली छावनी रेलवे स्टेशन समेत कुल 8 स्टेशनों पर लोग प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकेंगे. अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या के आधार पर प्लेटफॉर्म टिकट उपलब्ध कराने का फैसला किया जाएगा.

बता दें कि कोरोना संकट के बीच कई राज्यों में लॉकडाउन के कारण कई ट्रेनों का संचालन कम कर दिया गया था. साथ ही रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी रोक दी गई थी. अब एक बार फिर हालात सुधरने के साथ सिलसिलेवार तरीके से देशभर में ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक रेलवे परिसर एवं ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के साथकोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है. 

 

Advertisement
Advertisement