scorecardresearch
 

Indian Railways: इन राज्यों को मिलने जा रही नई वंदे भारत ट्रेनें, जानें किस रूट पर दौड़ेंगी

देश में 24 सितंबर को एक साथ कई वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च होने जा रही हैं. पीएम मोदी इन ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. राजस्थान को तीसरी वंदे भारत मिलने जा रही है, तो वहीं ओडिशा को दूसरी. आइए जानते हैं किन रूट्स पर दौड़ेगी वंदे भारत.

Advertisement
X
Vande Bharat Express
Vande Bharat Express

भारतीय रेलवे देश में लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस के नेटवर्क को बढ़ाने का कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे 24 से 25 सितंबर के बीच अलग-अलग राज्यों में वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च करने जा रहा है. रेलवे राजस्थान, हैदराबाद, बिहार और ओडिशा के लिए वंदे भारत ट्रेन लॉन्च करने जा रहा है. इन सभी ट्रेनों को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. आइए जानते हैं इन ट्रेनों की डिटेल्स. 

Advertisement

ओडिशा को दूसरी वंदे भारत
पीएम नरेंद्र मोदी पुरी-राउरकेला-पुरी रूट पर 24 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. वंदे भारत ट्रेन से पुरी से राउरकेला के बीच की दूरी सात घंटे तीस मिनट में तय होगी. सेमी हाई स्पीड ट्रेन पुरी से सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 12:45 बजे राउरकेला पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, ट्रेन राउरकेला से दोपहर 2:10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 9.40 बजे पुरी पहुंचेगी. 

ये वंदे भारत शनिवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन पटरियों पर दौड़ेगी. यह रास्ते में खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, संबलपुर शहर और झारसुगुड़ा स्टेशनों पर रुकेगी. ओडिशा को पहली वंदे भारत ट्रेन इस साल मई के महीने में मिली थी. ये वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी से हावड़ा के बीच चलती है.

Advertisement

हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच दौड़ेगी वंदे भारत
पीएम मोदी 25 सिंतबर को हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच वंदे भारत को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. ये वंदे भारत बेंगलुरु में यशवंतपुर से लेकर हैदराबाद में काचीगुडा के बीच दौड़ेगी. वंदे भारत ट्रेन एक तरफ की यात्रा में 8.5 घंटे में पूरी करेगी, जबकि मौजूदा समय में ट्रेन का सफर करीब 10-11 घंटे का है. इस यात्रा के दौरान  8.5 घंटे में वंदे भारत 71 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 

जयपुर से उदयपुर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत
झीलों के शहर उदयपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को वर्चुअली इस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. उदयपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ 24 सितंबर की दोपहर 12 बजे होगा और प्रधानमंत्री इसे वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. वंदे भारत का रूट उदयपुर से चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर स्टेशन तक होगा. उदयपुर से 13 अगस्त को इस ट्रेन का ट्रायल किया गया था तब भी रूट उदयपुर से चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर स्टेशन ही था.

पटना-हावड़ा के बीच दौड़ेगी वंदे भारत
बिहार की राजधानी पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है. इसे 24 सितंबर से चलाने का फैसला किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और हावड़ा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement