scorecardresearch
 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बदल गया Indian Railways का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, जानें डिटेल्स

Indian Railways: अब रेलवे से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत करते हुए भ्रमित होने की जरूरत नहीं है.  रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबरों को एक साथ मिला दिया है. भारतीय रेलवे ने सभी मौजूदा हेल्पलाइन नंबरों की जगह अब 139 नंबर जारी किया है.

Advertisement
X
भारतीय रेलवे ने बदला टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
भारतीय रेलवे ने बदला टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय रेलवे ने बदला हेल्पलाइन नंबर
  • विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होगा नया हेल्पलाइन नंबर
  • एसएमएस के जरिए मिलेगी जानकारी

Indian Railways: अब रेलवे से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत करते हुए भ्रमित होने की जरूरत नहीं है.  रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेल हेल्पलाइन नंबरों को एक साथ मिला दिया है. भारतीय रेलवे ने सभी मौजूदा हेल्पलाइन नंबरों की जगह अब 139 नंबर जारी किया है. जिससे यात्रियों के लिए इस नंबर को याद रखना और रेलवे से जुड़ना आसान हो गया है. एकल नंबर 139 का उपयोग यात्रा के दौरान सभी पूछताछ और शिकायत दर्ज करने के लिए किया जाएगा.

Advertisement

रेलवे द्वारा जारी की गई जानकारी में कहा गया है कि जोनल रेलवे 139 के अलावा भी नया हेल्पलाइन नंबर या शिकायत नंबर जारी नहीं करेगा. नया नंबर रेल उपयोगकर्ताओं को एकीकृत सेवाएं प्रदान करेगा, जो सुरक्षा, शिकायतों, खानपान और सतर्कता के लिए केवल 139 डायल कर सकते हैं. नए नंबर की शुरुआत के साथ, बाकी सभी हेल्पलाइन नंबर बंद कर दिए जाएंगे.

139 नंबर विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होगा और यह आईवीआरएस (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) पर आधारित होगा. सभी मोबाइल फोन उपयोगकर्ता 139 पर कॉल करने के लिए पहुंच सकते हैं.  इस नंबर पर यात्री, ट्रेन से संबंधित बुनियादी पूछताछ और पीएनआर स्थिति, टिकट (सामान्य और तत्काल) उपलब्धता, ट्रेन आगमन, प्रस्थान, प्रस्थान की तरह आरक्षण संबंधी पूछताछ के लिए एक एसएमएस भेज कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.  

Advertisement

रद्द शेड्यूल, सीट उपलब्धता, टिकट रद्द करना, किराया, गंतव्य चेतावनी, वेकअप कॉल; ऑन-बोर्ड सेवाओं और सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी इसके जरिए मिल सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement