भारतीय रेलवे (Indian Railways) कोरोना संकट के बीच बंद की गई ट्रेनों का परिचालन लगातार बहाल कर रहा है. इसी कड़ी में रांची से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन (Special Train) का परिचालन भी आगामी 28 जून से शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन रांची से कोडरमा, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर होते हुए नई दिल्ली जाएगी. इस ट्रेन के परिचालन से झारखंड के साथ-साथ यूपी और बिहार के रेल यात्रियों को भी यात्रा की सुविधा मिलेगी.
पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआर राजेश कुमार ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा के लिए कोडरमा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते रांची और आनंद विहार टर्मिनस के बीच ट्रेन नंबर 02525/02526 रांची-आनंद विहार टर्मिनस-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जून से अगली सूचना तक के लिए प्रारंभ किया जा रहा है.
ट्रेन नंबर 02525 रांची-आनंद विहार टर्मिनस 28.06.2021 से रांची से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को खुलेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनस-रांची स्पेशल 30.06.2021 से आनंद विहार टर्मिनस से रांची के लिए प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को प्रस्थान करेगी.
ये है ट्रेन का शेड्यूल....
गाड़ी संख्या 02525 रांची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 28 जून से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को 23.55 बजे खुलकर अगले दिन मूरी, बोकारो स्टील सिटी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, हजारीबाग रोड, कोडरमा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर होते हुए 19.35 बजे आनंद विहार टर्मिलस पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनस-रांची स्पेशल दिनांक 30 जून से आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 08.00 बजे खुलकर कानपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कोडरमा, हजारीबाग रोड, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, बोकारो स्टील सिटी, मूरी होते हुए 04.45 बजे रांची पहुंचेगी.