Indian Railways: रेल यात्रियों के सफर को सुखद और उनकी मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार ट्रेन सेवाओं को विस्तार कर रहा है. कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जैसे ही कम हुआ तभी से कई ट्रेनें पटरी पर वापस लौट आई हैं. इसी बीच उत्तर रेलवे (Norther Railways) ने ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. दक्षिणी रेलवे (Southern Railways) और उत्तर रेलवे ने भी कुछ ट्रेनों को रूट बदला है. यदि आप भी यात्रा करने का मन बना रहें है तो आपके लिए ये बदला हुआ रूट जानना बेहद जरुरी है.
मालदहल टाउन-बालुरघाट पैसेंजर स्पेशल
पूर्व रेलवे (Eastern Railways) ने निर्णय लिया है कि ट्रेन संख्या 05421 मालदह टाउन-बालुरघाट पैसेंजर स्पेशल के समय में 25 अगस्त से बदलाव किया जाएगा. अब 05421 मालदह टाउन-बालारघुट पैसेंजर स्पेशल मालदह टाउन से प्रतिदिन 07:45 बजे चलेगी और 10.25 बजे बालुरघाट पहुंचेगी.
नई दिल्ली-मोगा-नई दिल्ली ट्रेन का बदला रूट
रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे द्वारा रेलगाड़ी संख्या 04081/04082 नई दिल्ली-मोगा-नई दिल्ली, ट्रेन संख्या 04027/04028 नई दिल्ली-लोहियां खास नई दिल्ली और गाड़ी नंबर 04494/04493 फिरोजपुर कैंट अगरतला-फिरोजपुर स्पेशल रेलगाड़ियां संचालित की जाएगी.
रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा रेलगाड़ी संख्या 04081/04082 नई दिल्ली-मोगा-नई दिल्ली, 04027/04028 नई दिल्ली-लोहियां खास-नई दिल्ली एवं 04494/04493 फिरोजपुर कैंट-अगरतला-फिरोजपुर स्पेशल रेलगाड़ियां संचालित की जायेंगीः- pic.twitter.com/vs7U5qq8XM
— Northern Railway (@RailwayNorthern) August 19, 2021
दक्षिणी रेलवे ने भी इंजीनियरिंग काम के कारण कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है.
ट्रेन संख्या 03352 अलपुझा-घनबाद डेली स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त को 5 घंटे 45 मिनट लेट रहेगी.
इसी के साथ ट्रेन संख्या 02510 गुवहाटी-बैंगलौर त्रि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त को 6 घंटे तक रहेगी.
इसी तरह ट्रेन संख्या 05906 डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी साप्ताहिक स्पेशल 5 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी.