scorecardresearch
 

Restaurant In Train Coach: ट्रेन के डिब्बों में रेस्टोरेंट, मिलेंगी खास सुविधाएं

Indian Railways: पश्चिम मध्य रेल द्वारा जल्द ही 5 जगहों पर पुराने सवारी डिब्बों को रेस्टारेंट में बदला जाएगा. इससे रेलवे को राजस्व की प्राप्ति के साथ ही साथ आम शहरी लोगों को रेलवे परिवेश में भोजन व रेल यात्रा जैसा अनुभव मिल सकेगा.

Advertisement
X
Train Coach Restaurant
Train Coach Restaurant

रेलवे ने लोगों के सुखद अनुभव के लिए खास अंदाज में तैयार किए गए रेस्टोरेंट की शुरुआत करने जा रहा है. ये रेस्टोरेंट खास इसलिए हैं क्योंकि इसके लिए लोगों को किसी बिल्डिंग में नहीं बल्कि ट्रेन के डिब्बे में बैठकर रेस्टोरेंट के खाने का मजा मिल सकेगा. 

Advertisement

दरअसल, पश्चिम मध्य रेल द्वारा जल्द ही 5 जगहों पर पुराने सवारी डिब्बों को रेस्टारेंट में  बदला जाएगा. इससे रेलवे को राजस्व की प्राप्ति के साथ ही साथ आम शहरी लोगों को रेलवे परिवेश में भोजन व रेल यात्रा जैसा अनुभव मिल सकेगा.

ये सभी 5 रेस्टोरेंट जबलपुर रेल मंडल के तहत खोला जाएगा. ये सभी 5 रेस्टोरेंट जबलपुर स्टेशन, मदन महल स्टेशन, कटनी-मुड़वारा स्टेशन, रीवा स्टेशन और सतना स्टेशन पर होंगे. यही सभी रेस्टोरेंट पूर्ण रूप से वातानुकुलित होंगे.

इन ट्रेनों के डिब्बों को रेस्टोरेंट बनाने के लिए कबाड़ यानी स्क्रैप से लिया गया है. यानी इन डिब्बों का इस्तेमाल रेलवे द्वारा नहीं किया जा सकता. जानकारी के मुताबिक इन रेस्टोरेंट को अंदर से इस तरह तैयार किया जा रहा है जिससे अंदर बैठकर भोजन करने वाले लोगों को ऐसा फील हो कि वो ट्रेन में यात्रा करते हुए खाने का आनंद ले रहे हैं.

Advertisement

इन सभी 5 रेस्टोरेंट को रेलवे किराए पर देगा, जिससे उसे भी आमदनी होगी और लोगों को भी खाने का सुखद अनुभव प्राप्त होगा. 

 

Advertisement
Advertisement