देश धीरे-धीरे कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव से उबर रहा है, भारतीय रेलवे (Indian Railways) रद्द की गई ट्रेनों को बहाल करने के लिए कदम उठा रहा है. कई स्पेशल (Special Trains) और एक्सप्रेस ट्रेनों (Express Trains) का परिचालन धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहा है. इसी बीच श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर रेलवे ने घोषणा की है कि वह 21 जुलाई से वैष्णो देवी कटरा ट्रेन (vaishno devi katra) सेवा को फिर से शुरू कर दी है.
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (New Delhi- Shri Vaishnodevi Katra) के बीच दोनों दिशाओं में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) 21 जुलाई से अगली सूचना तक वापस पटरी पर आ जाएगी. बता दें कि वंदे भारत एक हाई-स्पीड ट्रेन है, ट्रेन में 16 यात्री कारें हैं, जिसमें प्रभावशाली 1,128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई के पास पेरंबूर में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में केंद्र सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत बनाई गई थी.
Indian Railways' popular Trains Vande Bharat Express (New Delhi- Shri Vaishnodevi Katra) & India’s fastest train Gatiman Express (Hazrat Nizamuddin - Jhansi) have been restored from today.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 21, 2021
INDIAN RAILWAYS : SERVING CUSTOMERS WITH SMILE ! pic.twitter.com/THHHk0rE4J
इसके अलावा हजरत निजामुद्दीन-झांसी गतिमान एक्सप्रेस ट्रेनें भी एक बार फिर शुरू की जा रही है. ट्रेन संख्या 12050 हजरत निजामुद्दीन-झांसी-निजामुद्दीन गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआती भी 21 जुलाई से अगले आदेश तक के लिए कर दी गई है. इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 12049 संचालित होगी.